OMG ! जेठानी के प्रेमी से देवरानी को भी हुआ प्यार, LOVE TRIANGLE में करवा डाली हत्या, मास्टर माइंड मधू बाई सहित ये गिरफ्तार, मामला उज्जैन जिले का, पढ़े खबर

जेठानी के प्रेमी से देवरानी को भी हुआ प्यार, LOVE TRIANGLE में करवा डाली हत्या, मास्टर माइंड मधू बाई सहित ये गिरफ्तार, मामला उज्जैन जिले का, पढ़े खबर

OMG ! जेठानी के प्रेमी से देवरानी को भी हुआ प्यार, LOVE TRIANGLE में करवा डाली हत्या, मास्टर माइंड मधू बाई सहित ये गिरफ्तार, मामला उज्जैन जिले का, पढ़े खबर

डेस्क। एमपी के उज्जैन जिले में हुए भगवंता बाई हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। तराना तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम कनारदि में दो दिन पहले हुई 28 वर्षीय महिला की सनसनीखेज हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ। महिला की देवरानी ने अपने प्रेमी व साथियों के साथ मिलकर हत्या की। मृत महिला का भी उसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे देवरानी का। 

पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या पत्थर से कुचल कर की गई थी। आरोपी महिला का साथ देने वाले प्रेमी का नाम किशन है। तराना थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल बताया कि आरोपी किशन के खेत पर मृतिका भगवंता बाई और उसकी देवरानी मधू बाई मजदूरी किया करती थीं। किशन का भगवंता बाई से 6 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दूसरी ओर, पिछले तीन महीने से उसके मधू बाई से भी प्रेम संबंध हो गए थे।  इस बात को लेकर तीनों में आए दिन कहासुनी हुआ करती थी। 

इन लोगों ने दिया महिला का साथ- 

मृतिका भगवंता बाई और उसकी देवरानी मधू बाई ने गांव में ही समूह लोन ले रखा था। इस लोन की हफ्ते के हफ्ते किश्त चुकाने के लिए दोनों को प्रेमी किशन रुपये भी दिया करता था। इसे लेकर दोनों देवरानी-जेठानी में अक्सर विवाद होता रहता था। रोज-रोज के विवाद से तंग आकर मास्टर माइंड मधू बाई ने अपने प्रेमी किशन, जीजा देवकरण एक अन्य रिश्तेदार लालू के दोस्त भारत के साथ मिलकर जेठानी की हत्या कर दी। 

ऐसे की हत्या- 

पांचों आरोपियों ने भगवंता बाई को मौका देख रात को घर से बाहर बुलाया। आरोपियों ने मृतिका को घर से 400 मीटर दूर ले जाकर पत्थरों से उसका सर कुचल दिया। जिससे भगवंता बाई की मौके पर ही मौत हो गई, ग्राम कनार्दी में हुए अंधे कत्ल का खुलासा करने में कॉल डिटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली थी कि आरोपी किशन के खेत पर भगवंता बाई और मधु दोनों मजदूरी किया करती थीं। इसलिए पुलिस ने भगवंता बाई के फोन की कॉल डिटेल निकाली, जिससे पता चला कि वह किशन पाटीदार के नंबर पर आए दिन बात करती थी। 

पुलिस को किशन पाटीदार के मोबाइल की कॉल डिटेल में मृतिक भगवंता बाई की देवरानी मधू बाई का नंबर दिखाई दे रहा था। यहीं से तराना पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई, पुलिस ने भगवंता बाई, मधू बाई और किशन के रिश्ते को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान पुलिस को किशन की दोनों महिलाओं से नजदीकियों की जानकरी लगी। इसके बाद पुलिस द्वारा हत्या की मास्टर माइंड मधू बाई की कॉल डिटेल निकाली गई, जिसमें पता चला कि वह गुराड़िया गुर्जर थाना माकड़ोंन में रहने वाले उसके जीजा देवकरण फुलेरिया, देवली थाना इलाके में रहने वाले मोहन बड़ोदिया, लालू चौहान नामक और किशन के दोस्त ईश्वर बोड़ाना के नंबर पर बार-बार बात कर रही थी। 

हत्या वाली रात इन सभी की लोकेशन ग्राम करनारदि में मिली। इसके आधार पर पुलिस ने किशन को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ. इस दौरान किशन टूट गया और हत्या की सारी कहानी बता दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को घटना स्थल लेकर जाकर घटना का नाट्य रूपांतरण करवाया गया।