BIG BREAKING: मतों की गणना रविवार को, जीरन नगर से बड़ा अपडेट, चौपालों पर हार-जीत की चर्चा, तो उम्मीदवार भी कर रहें दांवे, अंतिम फैसले का इंतजार, पढ़े राजेश प्रपन्ना की ये खबर

मतों की गणना रविवार को, जीरन नगर से बड़ा अपडेट, चौपालों पर हार-जीत की चर्चा, तो उम्मीदवार भी कर रहें दांवे, अंतिम फैसले का इंतजार, पढ़े राजेश प्रपन्ना की ये खबर

BIG BREAKING: मतों की गणना रविवार को, जीरन नगर से बड़ा अपडेट, चौपालों पर हार-जीत की चर्चा, तो उम्मीदवार भी कर रहें दांवे, अंतिम फैसले का इंतजार, पढ़े राजेश प्रपन्ना की ये खबर

जीरन। नगर परिषद चुनावों के परिणाम रविवार को आने वाले है। ऐसे पार्षद पद की दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों के दिल की धड़कने भी तेज होती नजर आ रही है। देखने में आया है कि, परिणामों से पहले ही जीरन नगर में प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। 

आपकों बता दें कि, जीरन नगर परिषद में कुल 15 वार्ड है, और इनमे कुल 59 उम्मीदवार मैदान में है। बीत दिनों हुए मतदान के बाद रविवार को ही इनका भविष्य तय होने का वो समय आ गया है। जिसका सभी को बेसबरी से इंतजार था। जो 59 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने चुनावीरण में उतरे थे। उनमे से 15 उम्मीदवार ही पार्षद पद की कुर्सी पर बैठेंगे। 

बताया जा रहा है कि, नगर की चौपालों तक तो ठीक था, लेकिन खुद उम्मीदवार भी अपनी जीत का दांवा यहां करते नजर आ रहे है। हालांकि वार्डो के पार्षदों की कुर्सियों का असल हकदार कौन है। इसका फैसला सभी वार्डो की जनता तो कर ही चुकी है, लेकिन अब अंतिम फैसले का इंतजार भी सभी को है। 

जानकारी में यह भी सामने आया है कि, उम्मीदवारों की मतगणना हायर सेकेंडरी में सम्पन्न होगी, जो कि पांच राउंड में सम्पन्न होगी। इसमे पहले राउंड में 1 से 3 वार्ड, दूसरे राउंड में 4 से 6 वार्ड, तीसरे राउंड में 7 से 9 वार्ड, चौथे राउंड में 10 से 12 वार्ड और पांचवे राउंड में 13 से 15 वार्डो की गणना की जाएगी। जिसके बाद सभी दावेदारों का भाग्य सामने आएगा।