WARDNAAMA: नीमच के वार्ड- 1 की पड़ताल, बीजेपी-कांग्रेस के अधिकृत तो नहीं, पर पार्षद की दौड़ में कई चेहरे, पूर्व प्रत्याक्षी भी आजमा रहें अपना जोर, चुनावी दंगल में किस-किस के नाम, पढ़े अभिषेक शर्मा की ये खबर

नीमच के वार्ड- 1 की पड़ताल, बीजेपी-कांग्रेस के अधिकृत तो नहीं, पर पार्षद की दौड़ में कई चेहरे, पूर्व प्रत्याक्षी भी आजमा रहें अपना जोर, चुनावी दंगल में किस-किस के नाम, पढ़े अभिषेक शर्मा की ये खबर

WARDNAAMA: नीमच के वार्ड- 1 की पड़ताल, बीजेपी-कांग्रेस के अधिकृत तो नहीं, पर पार्षद की दौड़ में कई चेहरे, पूर्व प्रत्याक्षी भी आजमा रहें अपना जोर, चुनावी दंगल में किस-किस के नाम, पढ़े अभिषेक शर्मा की ये खबर

नीमच। नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद आगामी दिनों में नीमच शहर में भी चुनावी दंगल देखने को मिलेगा। शहर के 40 हीं वार्डो में पार्षद पद के दावेदारी करने वाले लोग मैदान में उतरेंगे, और अपना दम-खम दिखाएंगे। जिसे लेकर आरक्षक भी हो गया है, और अब वार्ड- 1 में अन्य पिछड़ा वर्ग सीट घोषित हुई। इसी के बाद से ही वार्ड- 1 से पार्षद पद की दावेदारी करने वालों के नाम भी तेजी से उभरकर सामने आ रहे है। 

बताया जा रहा है कि, वार्ड से वर्तमान में बीजेपी-कांग्रेस से कोई अधिकृत प्रत्याक्षी तो नहीं है, लेकिन यहां से पार्षद पद की दावेदारी के लिए बीजेपी से राकेश किलोरिया और राजेश बैरागी का नाम दमदारी से सामने आ रहा है, तो वहीं कांग्रेस से चुनावी मैदान में अपना दम-खम दिखाने वालों में दीपेन्द्र पटेल (पप्पू), दुर्गाशंकर बोराना और प्रदीप का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि, यहां दमदारी प्रदीप दिखा सकते है। 

गौरतलब है कि, पूर्व में की गई पड़ताल के दौरान वार्ड नाम तैयार करने के दौरान वार्ड क्रमांक-01 राजीव गांधी वाॅर्ड में पहले वर्तमान बीजेपी पार्षद, फिर कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रत्याक्षी और रहवासी से चर्चा की गई। इस दौरान एक और वर्तमान बीजेपी पार्षद ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यो को बताया, तो दूसरी और कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रत्याक्षी ने वार्ड के निर्माण कार्यो पर सवालियां निशान लगाए। 

बीजेपी पार्षद के अनुसार हुए यह कार्य- 

जब हिन्दी खबरवाला की टीम ने वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि बलवंत राव से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वार्ड की अधिकतम काॅलोनियों में सीसी सड़कों का निर्माण कार्य, पानी की समस्या का समाधान, जगह-जगह शासकीय शौचालय, काॅलेज रोड़ पर डामरीकरण, पानी की पाईप लाइन, घरों में नल कनेक्शन, सिवर लाइन और रावण रूण्डी में सामूदायिक भवन सहित करीब 1 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य हुए है। 

क्या बोले पूर्व कांग्रेस प्रत्याक्षी- 

वहीं जब टीम ने कांग्रेस के पूर्व प्रत्याक्षी पप्पु पटेल से वार्ड में निर्माण कार्य को लेकर चर्चा कि तो उन्होंने बताया कि बीजेपी के पार्षद से पहले उनका कार्यकाल था। उस समय वार्ड में सड़कों का निर्माण कार्य, सांसद निधि से पानी की पाइप लाइन, बिजली के पोल, स्ट्रीट लाइट और नालियों का निर्माण कार्य तेजी से हुआ। 
उन्होंने कहा कि मेरा कार्यकाल समाप्त होने के बाद बीजेपी पार्षद द्वारा वार्डवासियों के हित में अब तक कोई निर्माण कार्य वार्ड में नहीं हुआ है। वार्ड के रहवासी केवल आशाओं पर ही निर्भर है।  

पूर्व में जानी गई आम जनता की राॅय- 

दो पार्षदो के बीच गुमराह जनता- 

परेशानियों में सबसे बड़ी परेशानी तो दो पार्षदों के बीच रहवासी गुहराह हो रहे है। वार्डो में भी बटवारे जैसी भावनाएं झलकती है। किसी भी समस्या को लेकर पार्षद के पास जाते है, तो वह वार्ड पार्षद क्रमांक-02 वाॅर्ड के पार्षद के पास जाने, और समस्या सुनाने को कहता है। सीसी रोड़ का निर्माण कार्य बड़ी मशक्कतों से हुआ है। जिसे भी आए दिन कही ना कही से खोदा जाता है।- भुपेश नागदा, रहवासी, श्रीराम चौक 

सफाई समय पर नहीं होती- 

वार्ड में मौजूद नालियों की सफाई समय पर नहीं होती है। ऐसे में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। शाम होते ही घर के बाहर बैठ नहीं सकते है। क्योंकि नालियों में गंदगी होने के कारण बदबू आती है, और मच्छर पनपने लगते है। अगर कभी नालियों की सफाई हो भी जाती है, गंदगी बीच रोड़ पर नजर आती है। सबसे ज्यादा परेशानी गंदगी को लेकर है- राहुल किलोरिया, रहवासी, पिपली चौक  

काॅलोनी में रोड़ तक नहीं-  

काॅलोनी में सालों से रोड़ का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। ऐसे में गर्मी और ठंड तो ठीक है, लेकिन बारिश की शुरूआत होते ही पूरी काॅलोनी में चारों और कीचड़ पसरा नजर आता है। बीच रास्तों में बारिश का पानी भरा होता है। कचरे की गाडियां भी समय पर नहीं पहुंचती है। हमे तो ऐसा लगता है कि वाॅर्ड से अलग ही किया हुआ है। हम भी वाॅर्ड के वासी है, तो हमे भी मूलभुत सुविधाओं का लाभ भी मिलना चाहिएं- निर्मलादेवी बैरागी, रहवासी, श्रीनाथ काॅलोनी

इस बार महिला सीट आरक्षित- 

आपकों बता दें कि, वार्ड क्रमांक-01 राजीव गांधी वार्ड है। इस बार आरक्षण के बाद यहां अन्य पिछड़ा वर्ग सीट घोषित हुई है।

वार्ड में यह कॉलोनियां- 

वार्ड क्रमांक- 01 में वन विभाग क्वार्टर, श्रीनाथ नगर, फिल्टर को. के पीछे काॅलेज रोड़, कस्तुरबा मार्ग, हरिजन बस्ती, रामपुरा दरवाजा, रावण रूण्डी, मंशापूर्ण हनुमान के आसपास, भेरूजी मंदिर के आसपास, हैण्डपम्प के आसपास, चैथखेड़ा मार्ग, बालाजी मार्ग, कालभेरू मंदिर मार्ग, शा. स्कीम, जमुनियां बालाजी मार्ग, भगवानपुरा चैराहा, माली के खेत के पास, पिपली चैक, गायरियों के मकान, धाकड़ों का मंदिर एवं ढोलियों की गली नीमचसिटी शाामिल है।