ELECTION BREAKING : जिला पंचायत चुनाव, पहले फॉर्म निरस्त, फिर प्रत्याशी ने खटखटाया न्यायालय का दरवाजा, क्या अब मिल गई हरि झंडी...! मामला- वार्ड क्रमांक- 8 से जुड़ा, पढ़े ये खबर

जिला पंचायत चुनाव, पहले फॉर्म निरस्त, फिर प्रत्याशी ने खटखटाया न्यायालय का दरवाजा, क्या अब मिल गई हरि झंडी...! मामला- वार्ड क्रमांक- 8 से जुड़ा, पढ़े ये खबर

ELECTION BREAKING : जिला पंचायत चुनाव, पहले फॉर्म निरस्त, फिर प्रत्याशी ने खटखटाया न्यायालय का दरवाजा, क्या अब मिल गई हरि झंडी...! मामला- वार्ड क्रमांक- 8 से जुड़ा, पढ़े ये खबर

नीमच। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विगत दिनों नाम दाखिल करने की प्रक्रिया की गई, और 6 जून को उक्त प्रक्रिया का अंतिम दिन था। वहीं 7 जून को दावे आपत्ति भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें आपत्तियों के आधार पर दस्तावेजों की जांच के बाद कई फॉर्म निरस्त किए गए। उनमें से एक फार्म जिला पंचायत सदस्य हेतु वार्ड क्रमांक- 8 ग्राम पंचायत अरनिया माली के लिए श्यामा बाई पति सुरेश धनगर का भी रिजेक्ट किया गया। जिस पर अभ्यर्थी श्यामा बाई पति सुरेश धनगर ने न्यायालय की शरण ली। 

मामले में वार्ड अभ्यार्थी श्यामा बाई प्रतिनिधि सुरेश धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि, उनकी पत्नी श्यामा बाई द्वारा जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक- 8 से सदस्य हेतु नामांकन दाखिल किया गया था। जो पूरी तरह से सही था, जिसका जवाब अभ्यर्थी श्यामा भाई द्वारा प्रस्तुत किया गया, और जवाब से अधिकारी भी संतुष्ट हुए। साथ ही आपत्ति कर्ता की आपत्ति भी खारिज की गई। अभ्यर्थी प्रतिनिधि सुरेश धनगर ने बताया कि, वार्ड क्रमांक- 8 से अधिक से अधिक मतों से जीतने की क्षमता रखते हैं।

इस पूरे मामले में सूत्र बताते है कि, न्यायालय की और से श्यामा बाई पति सुरेश धनगर को हरी झंडी मिल गई है, और वह अब चुनावी मैदान में पूर्व की तरह जमे भी रहेंगे।