NEWS: चिताखेड़ा के वैभव, प्रतीक का बडे धूमधाम से निकला वरघोड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित ये रहे मौजूद, पढ़े खबर.....

चिताखेड़ा के वैभव, प्रतीक का बडे धूमधाम से निकला वरघोड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित ये रहे मौजूद, पढ़े खबर.....

NEWS: चिताखेड़ा के वैभव, प्रतीक का बडे धूमधाम से निकला वरघोड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित ये रहे मौजूद, पढ़े खबर.....

चीताखेडा। त्याग, तप, तपस्या के पर्युषण पर्व पर भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चलकर चीताखेडा श्री संघ के सदस्य वैभव चोरड़िया, प्रतीक बोहरा ( जैन ) ने 9 दिन तक उपवास करके भगवान महावीर के दिए संदेश को आत्मसात किया। एवं समाज को भी प्रेरित किया। 


तपस्वियों को ढोल ढमाकों के साथ निज आवास से जैन श्वेतांबर मंदिर ले जाया गया। जहां समाज द्वारा उनका बहुमान किया गया। जैन श्वेतांबर मंदिर पहुंच तपस्वी द्वारा भगवान श्री मुनिसुव्रत स्वामी एवं श्री चंदा प्रभु जी को शीश नमन कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। 


दोनो को बग्गी में बैठा कर बैंड बाजों के साथ वरघोड़ा निकाला गया। पालकी में विराजित भगवान को समाज जन द्वारा जगह जगह अक्षत, श्रीफल भेंटकर भगवान की गोयली की गई। रास्ते भर धार्मिक भजनों पर युवा युवतियां झूमते गाते नाचते साथ चल रहे थे। वरघोड़ा मुख्य मार्ग से होता हुआ जैन श्वेतांबर मंदिर पहुंच कर विशेष आरती की गई। आरती पश्चात तपस्वी वैभव महेश चोरड़िया, प्रतीक पारस बोहरा जैन को दादा दादी के हाथो पारना ( 9 दिवसीय व्रत ) को खुलवाया गया। इस मौके पर जगह जगह तपस्वी का पुष्प वर्षा कर बहुमान किया गया। अन्त में स्वामी वात्सल्य आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।


इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान,ज़िला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती,पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेजराज सिंह शक्तावत,पूर्व जनपद सदस्य प्रेमसिह परिहार,दक्षिण मंडल पूर्व अध्यक्ष नवल गिरी गोस्वामी एवं दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजौरा, पूर्व सरपंच राकेश जावरिया, पुर्व जनपद सदस्य युगल किशोर टेलर मुख्य रूप से उपस्थित थे।