BIG NEWS: नगर पालिका चुनाव, भाजपा में बड़ी बगावत, फिर संगठन कूदा मैदान में, फिर जो हुआ, वो चौका गया, हुई नाम वापसी, पर ये पूर्व पार्षद डटे चुनावी दंगल में, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, पढ़े ये खास खबर और देखें वीडियों

नगर पालिका चुनाव, भाजपा में बड़ी बगावत, फिर संगठन कूदा मैदान में, फिर जो हुआ, वो चौका गया, हुई नाम वापसी, पर ये पूर्व पार्षद डटे चुनावी दंगल में, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, पढ़े ये खास खबर और देखें वीडियों

BIG NEWS: नगर पालिका चुनाव, भाजपा में बड़ी बगावत, फिर संगठन कूदा मैदान में, फिर जो हुआ, वो चौका गया, हुई नाम वापसी, पर ये पूर्व पार्षद डटे चुनावी दंगल में, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, पढ़े ये खास खबर और देखें वीडियों

नीमच। नगर पालिका के 40 हीं वार्डो के लिए भाजपा के पार्षद प्रत्याशियो के लिए कोर ग्रुप की मेराथन बैठक में नाम तय कर लिस्ट जारी होने के बाद भारी असंतोष टिकट न मिलने वाले भाजपाई नेताओ में देखने को मिला, और बड़ी संख्या में बागी के रूप में सभी ने अपने नामांकन दाखिल भी कर अपना कड़ा विरोध दर्ज करवाया था, लेकिन आज फार्म उठाने की अंतिम तारीख पर भाजपा संगठन का दम देखने को मिला, और ज्यादातर नामांकन वापस ले लिए गए है।

आपकों बता दें कि, नगर पालिका के लगभग हर एक वार्ड से भाजपा के बागी के रूप में कई नामांकन दाखिल हुए थे, लेकिन फिर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार एंड टीम ने मोर्चा संभाला और एक के बाद एक फार्म वापसी का दौर शुरू हो गया, और आज अंतिम दिन लगभग सभी फार्म वापस भी हो गए।

क्लिक करें और देखें सूची-

फार्म वापसी में भाजपा संगठन का पूरा दम-खम देखने को मिला, तो वही भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओ ने भी जी जान से अपने लोगो को मनाने का काम किया, और फार्म वापस करवाए, इस चुनौतीपूर्ण काम को बखूबी अंजाम देने में जहां जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार का मार्गदर्शन मिला, तो वही वरिष्ठ नेता महेंद्र भटनागर और पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन के साथ ही सुनील कटारिया, विनीत सेठिया के साथ ही भाजपा जिला संगठन की टीम ने इसे बड़ी ही आसानी से सबकी मनमानवर करते हुए पार्टी हित में नामांकन वापसी पर राजी कर लिया।

वहीं विधायक दिलीप सिंह परिहार एंड टीम ने भी मोर्चा संभाला और भाजपा से नाराज लोगो के फार्म उठवाने में अपनी सक्रीय भूमिका को निभाया। साथ ही कुछ हिंदूवादी संगठन के लोग भी इस मोके पर नजर आये। उन्होंने भी अपने संपर्क के लोगो से पार्टी हित में नामंकन वापसी करवाई।

हालंकि कुछ नामंकन वापस नहीं हुए है, जिनमे भाजपा के तीन पूर्व पार्षद दिनेश यादव, मुरली कुंगर, राजेश लालवानी भी शामिल है। जिन्होंने पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।और अब वे चुनावी मैदान में है।