NEWS: जिले में विकास यात्रा का भव्य शुभारंभ, रामपुरा को विधायक मारु ने की कई सौगाते, तो रतनगढ़ में भी होंगे ये विकास कार्य, पढ़े खबर

जिले में विकास यात्रा का भव्य शुभारंभ, रामपुरा को विधायक मारु ने की कई सौगाते, तो रतनगढ़ में भी होंगे ये विकास कार्य, पढ़े खबर

NEWS: जिले में विकास यात्रा का भव्य शुभारंभ, रामपुरा को विधायक मारु ने की कई सौगाते, तो रतनगढ़ में भी होंगे ये विकास कार्य, पढ़े खबर

नीमच। जिले की रामपुरा और रतनगढ़ तहसील में रविवार को विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। जहां एक और रामपुरा में यात्रा का शुभारंभ विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने सुबह 9 बजे किया। तो वहीं दुसरी और रतनगढ़ में नगर परिषद अध्यक्ष सुगनाबाई कचरूलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष  किरणबाला-शिवनन्दन छीपा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा के निर्देशन में विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। 

सबसे पहले बात की जाएं रामपुरा नगर की, तो यहां नाका नंबर दो से रविदास जयंती मनाकर यात्रा शुरू की गई, जिसने नगर के सभी वार्डो का भ्रमण किया। यात्रा का समापन स्थानीय बस स्टैंड पर हुआ। विकास यात्रा के साथ विधायक मारू नगर परिषद द्वारा 193.18 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया। साथ ही शासकीय हॉस्पिटल में आयुष मेले का शुभारंभ व 40 लाख के डोम का भूमि पूजन भी किया। 

इस अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष सीमा जितेंद्र जागीरदार, बंसीलाल  राठौर, गोपाल गुर्जर, राकेश जैन, शिवकुमार मर्चा, राधेश्याम सारू, करुण माहेश्वरी सहित वरिष्ठजन उपस्थित रहें। विकास यात्रा में हितग्राही प्रधानमंत्री आवास ग्रह प्रवेश कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। 

अब बात की जाएं रतनगढ़ की, तो यहां रविवार को वार्ड क्रमांक- 1 एवं 2 में विकास यात्रा निकाली गई। फिर हर वार्ड में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे निकाय में विकास कार्यो एवं उनके सुझाव प्राप्त किये गए। साथ ही योजनाओं के संबंध में सभी वार्ड वासियों को जानकारी दी गई। उक्त यात्रा मे नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण, नगर परिषद कर्मचारी, शिक्षा विभाग के कर्मचारी, ऑगनवाडी कार्यकर्ता आदि सभी विभागों के कर्मचारी सम्मिलित हुए। 

विकास यात्रा के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगण- सईदा बी-असलम खॉन, लक्ष्मीनारायण सोलंकी, पुजा श्यामपुष्प पाराशर, हसमुख सोनी, राजेन्द्र मुन्दड़ा, गायत्री-दीपक व्यास, पिंकी-बलवन्त वर्मा, रतनबाई-गोपाल राठौर, रेखा-गोतम बैरागी, मनोहरलाल सोनी, हंसा-हरिश कुमार माली, पारस कुंवर-रघुनाथ सिंह ने नगर के सभी नागरिकों से अनुरोध किया।