BIG NEWS: अगर वाहन चलाते समय आप भी कर रहे हवा से बातें, तो हो जाये सावधान, यातायात पुलिस की धुआंधार कार्यवाही, इन वाहनों के बनाए चालान, वसूला समन शुल्क,ट्रैफिक इंचार्ज मोहन भर्रावत ने की ये अपील, पढ़े खबर

अगर वाहन चलाते समय आप भी कर रहे हवा से बातें, तो हो जाये सावधान, यातायात पुलिस की धुआंधार कार्यवाही, इन वाहनों के बनाए चालान, वसूला समन शुल्क,ट्रैफिक इंचार्ज मोहन भर्रावत ने की ये अपील, पढ़े खबर

BIG NEWS: अगर वाहन चलाते समय आप भी कर रहे हवा से बातें, तो हो जाये सावधान, यातायात पुलिस की धुआंधार कार्यवाही, इन वाहनों के बनाए चालान, वसूला समन शुल्क,ट्रैफिक इंचार्ज मोहन भर्रावत ने की ये अपील, पढ़े खबर

नीमच। सोमवार को यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ओवर स्पीड वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। जिसके तहत बस क्रमांक आरजे 06 पीबी 1700 का चालक नारायण पिता धन्ना गुर्जर निवासी भीलवाड़ा विशाल टूर एंड ट्रेवल्स द्वारा अपने वाहन को तेजगति से चलाने पर धारा 112/183 (1) एमव्ही एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें 3000/- रूपये का समन शुल्क वासूल किया गया।

इस प्रकार ओवर स्पीडींग चालानी कार्यवाही के तहत कुल 06 चालान बनाये जाकर 7000/- रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही अन्य वाहन के विरूद्ध 02 चालान बनाकर समन शुल्क 1500/- रुपये वसुल किये गये। इस प्रकार कुल चालान 08 बनाये जाकर 9500/- रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया।

नोट- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वर्षा ऋतु होने से अपने वाहनों को तेजगति से ना चलाये, वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें एवं सम्पूर्ण वेध कागजात के साथ वाहन चलाये।