NEWS: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बड़ा परिवर्तन,अब उपहार नहीं सीधे खाते में जाएगा चेक,

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बड़ा परिवर्तन,

NEWS: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बड़ा परिवर्तन,अब उपहार नहीं सीधे खाते में जाएगा चेक,

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बड़ा परिवर्तन किया है, सीएम चौहान ने घोषणा करते हुए कहा है, कि मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बड़ा बदलाव किया गया है, इसके तहत अब बेटियों को उपहार की बजाय सीधे चेक की राशि उनके खाते में जाएगी, मुख्यमंत्री ने बुरहानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान इस बात की घोषणा की, पिछले दिनों इस योजना में दिए जाने वाले उपहारों में गड़बड़ी की काफी शिकायतें मिलने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्णय लिया गया है,

बुरहानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने बड़ी घोषणा की है, उन्होंने कहा है कि अब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेटियों को उपहार नहीं दिए जाएंगे, बल्कि सीधे चेक की राशि उनके खाते में जाएगी, शिवराज सिंह चौहान के प्रथम मुख्यमंत्री काल में शुरू की गई इस योजना में वर्तमान में बेटियों को विवाह के समय 56000 रूपये की विवाह सामग्री दी जाती है, अभी पिछले दिनों कुछ जिलों में इस योजना में बांटे जाने वाले उपहारों में गड़बड़ी व घटिया क्वालिटी की शिकायतें मिली थी, जिसे लेकर खुद मध्य प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों मीना सिंह और कमल पटेल ने आपत्ति जताई थी,