BIG NEWS : जीरन क्षेत्र के ग्राम छाछखेड़ी में एकाएक बीमार हो रहे लोग, स्वास्थ्य विभाग अब हुआ अलर्ट, गांव में लगाया शिविर, सैंपल लेने के बाद जांच रिपोर्ट का इंतजार, क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर
जीरन क्षेत्र के ग्राम छाछखेड़ी में एकाएक बीमार हो रहे लोग
रिपोर्ट- राजेश प्रपन्न
नीमच। जिले के छाछखेड़ा गांव में एकाएक ग्रामीणों को सर्दी-जुखाम और बीमार होने के बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय चिकित्सकों सहित जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आया, और यहां दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे रोजाना ग्रामीणों की जांच करने के बाद उन्हें उचित परामर्श चिकित्सकों द्वारा दिया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि, बीती 20 अक्टूबर और साल 2025 की दीपावली से पहले ही ग्रामीण एकाएक बीमार होने लगे। उन्हें शरीर में थकान और कमजोरी रहने लगी। धीरे-धीरे इन मरीजों की संख्या बढ़ती गई, और 100 के पार पहुंच गई, शुरूवात में ग्रामीणों ने स्थानीय चिकित्सकों से इलाज लिया। जिसके बाद यहीं खबर जिला स्वास्थ्य विभाग के कानों तक भी पहुंची, और उसी के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ और अब गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुरू किया गया।

बताया जा रहा है कि, लोगों के बीमार होने के बाद ग्राम पंचायत ने गांव में मौजूद पानी की टंकी को भी साफ कराया, लेकिन बावजूद इसके आएं दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता गया। हालांकि फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, गांव के लोग आखिरकार बीमार हो रहे है तो कैसे...! वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बीमारी से जुझ रहे लोगों के सैंपल लिए गए है। जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। अब इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही ग्रामीणों की बीमार होने की असल वजह सामने आ पाएगी।
