BIG NEWS : अपनी मांगो को लेकर संविदा कर्मचारियों ने फिर भरी हुंकार, मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुवात, नीमच शहर में भी यहां देंगे धरना, पढ़े खबर
अपनी मांगो को लेकर संविदा कर्मचारियों ने फिर भरी हुंकार

नीमच। अपनी मांगे पूरी नहीं होने के चलते एक बार फिर मध्य प्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे है, दिनांक 23.03.2025 को सभी जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा ठेंगढ़ी भवन, भोपाल मे बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की जायज उक्त माँगों का शीघ्र ही निराकरण नहीं किया जाता है, तो समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रदेश स्तरीय चरणबद्ध आन्दोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदार शासन / प्रशासन की होंगी।
ऐसे में दिनांक- 22.04.2025 से प्रदेश के समस्त 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। जिसमे जिले की सभी संविदा अधिकारी / कर्मचारी भी हडताल पर रहेंगे। मंगलवार से नीमच जिले के सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी नीमच ट्रामा सेंटर परिसर में मंदिर के पास हड़ताल करेंगे।
गौरतलब है कि, राष्टीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 20 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत लगभग 32 हजार कर्मचारी प्रदेश मे स्वास्थ्य सेवाएँ सुचारू रूप से देते आ रहे है। कोरोना काल जैसे गंभीर महामारी में भी अपने परिवार एवं जीवन की परवाह किए बगैर सेवाएं दी। इन्हीं सेवा-भाव को दृष्टिगत रखते हुए तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनांक 04.07.2023 को भोपाल में महापंचायत बुलाकर संविदा कर्मचारियों के लिए अनेक घोषणाएं की थी। जिसके परिपालन मे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 23.07.2023 को संविदा कर्मचारियों के लिए एक नीति की सौगात दी, परन्तु राष्टीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के द्वारा संविदा कर्मचारियों को दी गई सुविधाओं में कटौती की गई है