BIG NEWS : बाइक पर बाबूलाल, और मौत बनकर आया ये वाहन, मारी ऐसी टक्कर, कि हो गई अकाल मौत, घटना भाटखेड़ा गांव के पास की, सिटी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

बाइक पर बाबूलाल

BIG NEWS : बाइक पर बाबूलाल, और मौत बनकर आया ये वाहन, मारी ऐसी टक्कर, कि हो गई अकाल मौत, घटना भाटखेड़ा गांव के पास की, सिटी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

नीमच। जिले के ग्राम भाटखेड़ा के समीप आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमे 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, घटना के बाद सिटी पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू की। 

जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बरडिया जागीर निवासी बाबूलाल पिता रामचंद्र पाटीदार (60) गुरूवार सुबह अपनी बाइक पर गमी के कार्यक्रम में शामिल होने तालखेड़ा गांव जा रहे थे। इसी दौरान भाटखेड़ा के समीप उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। 

घटना के बाद एंबुलेंस की मदद से बाबूलाल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिर जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।