OMG ! कृष्णा को बचाने तालाब में कूदी राधिका, समाई गहराई में, दोनों की दर्दनाक मौत, राखी से पहले भाई की कलाई हो गई सूनी, एक साथ क्यों निकली दोनों बहने...! मामला- भवानीमंडी का, पढ़े खबर

कृष्णा को बचाने तालाब में कूदी राधिका, समाई गहराई में, दोनों की दर्दनाक मौत, राखी से पहले भाई की कलाई हो गई सूनी, एक साथ क्यों निकली दोनों बहने...! मामला- भवानीमंडी का, पढ़े खबर

OMG ! कृष्णा को बचाने तालाब में कूदी राधिका, समाई गहराई में, दोनों की दर्दनाक मौत, राखी से पहले भाई की कलाई हो गई सूनी, एक साथ क्यों निकली दोनों बहने...! मामला- भवानीमंडी का, पढ़े खबर

कोटा। जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। मामला भवानी मंडी पंचायत समिति के मांडवी गांव का है। घटना उस समय की बताई जा रही है। जब दोनों बहने सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे स्कूल से आईं, और 2 बजे बकरियां चराने घर से निकली।

जानकारी में सामने आया है कि, तालाब के किनारे बकरियां चराते वक्त छोटी बहन कृष्णा का पैर फिसल गया। उसे बचाने के लिए बड़ी बहन राधिका ने भी पानी में छलांग लगा दी। दोनों नहीं बच सकीं। घटना के बाद मांडवी गांव में शोक की लहर है।

शाम तक जब कृष्णा-राधिका घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई। दोनों की तलाश की गई। करीब 6 बजे पीपलाद नदी के किनारे बकरियां दिखाई दीं। पास एक छोटा तालाब था। परिजनों ने बच्चियों के डूबने की आशंका में ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। सरपंच रोड़सिंह ने मामले की जानकारी पुलिस का दी। ग्रामीणों ने तालाब में उतर कर तलाश शुरू की। आंधे घंटे की मशक्कत के बाद 6.30 बजे शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया।

सूचना पर डिप्टी एसपी, अरुण शर्मा, सीआई महेश सिंह और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जिनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

थानाधिकारी महेश सिंह ने बताया कि, मांडवी नट बस्ती में रहने वाले आंनद की दोनों बेटियां राधिका (13) व कृष्णा (11) गांव के पास तालाब पर बकरियां चराने गई थी। पैर फिसलने से छोटी बहन तालाब में गिर गई थी। जिसे बचाने के लिए बड़ी बहन ने छलांग लगा दी थी। जहां दोनों की मौत हो गई।

भाई की कलाई रहेगी सूनी- 

इसी महीने राखी का त्योहार है। दोनों बहनों का एक इकलौता भाई है। दोनों की मौत के बाद 4 साल का भाई सूरज अकेला रह गया। ऐसे में भाई की कलाई सूनी ही रहेगी।