NEWS : जोधपुर NCB का स्पेशल ऑपरेशन, लक्जरी कार से लाखों का काला सोना जप्त, दो तस्कर गिरफ्तार, स्मगलिंग का कनेक्शन बड़ी सादड़ी से भी, पढ़े खबर
जोधपुर NCB का स्पेशल ऑपरेशन,
एनसीबी टीम जोधपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर स्पेशल ऑपरेशन चलाया जा रहा है, एनसीबी द्वारा कार्यवाही करते हुवे एक लग्जरी गाड़ी से 10 किलो 450 ग्राम अफीम बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, एक तस्कर बड़ीसादड़ी नगरपालिका का पूर्व चेयरमैन निर्मल पीतलीया है, बरामद अफीम की अनुमानित कीमत 52 लाख रुपए बताई जा रही है,
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी द्वारा बताया गया की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, टीम ने गोगुंदा टोल प्लाजा उदयपुर के निकट एक हुंडई क्रेटा गाड़ी को रुकवाया, तलाशी लेने पर उसमें 10 किलो 450 ग्राम अवैध अफीम पाई गई, सोनी ने बताया आरोपियों द्वारा अफीम को गाड़ी के डीजल टैंक में एक विशेष बॉक्स बनाकर छुपाया था, मामले में तस्कर बड़ीसादड़ी नगर पालिका का पूर्व चेयरमैन निर्मल पीतलीया और बड़ीसादड़ी कृष्ण वाटिका निवासी इलियास खा को गिरफ्तार किया गया है, एनसीबी इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि इस अवैध मादक पदार्थ को कहां से लाया जा रहा था, और कहा देना था,
अवैध नशा तस्करों के खिलाफ उनकी टीम का अभियान जारी रहेगा किसी भी नशा माफिया को बक्शा नहीं जाएगा और इस ऑपरेशन में शामिल सभी नेटवर्क के आरोपी को पकड़कर पूरे गैंग का खुलासा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, एनसीबी की गिरफ्त में आए निर्मल पितलिया पूर्व में 7 फरवरी 2021 से 5 जुलाई 2021 तक नगर पालिका बड़ी सादड़ी का चेयरमैन रह चुका है, निर्मल का साला 2 लाख की रिश्वत लेते पूर्व में एसीबी की गिरफ्त में आ चुका है, एसीबी उदयपुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे चेक के जरिए बैंक से दो लाख की 183 निकलते हुए रंग हाथों गिरफ्तार किया था इस मामले में पालीका अध्यक्ष रहा निर्मल उस समय फरार हो गया था,
एसीपी ने मामले में निर्मल को भी आरोपी बनाया था, दोनों के खिलाफ परिवादी ने एसीबी में रिपोर्ट भी दी थी, बताया कि उनके फर्म की ओर से साल 2020-21 में बोहेड़ा रोड से कुवैत पैलेस होते हुए कुम्हारों के कुएं तक सड़क की डामरीकरण का कार्य और नगर पालिका की दुकानों की नाली का निर्माण कार्य किया गया था, जिसका सभी तरह की कटौती के बाद कुल 3 लाख 92 हजार 692 का भुगतान बकाया था, इस राशि को पास करने के बदले प्रार्थी से 50% के हिसाब से रिश्वत की राशि मांग कर परिवादी की फर्म का हस्ताक्षर सुदा खाली चेक लिया गया था, उसके बाद 24 मई 2021 को ट्रेजरी से राशि पास कर खाते में जमा हुई थी, ब्यूरो ने 19, 20 और 21 मई को रिश्वत की मांग का सत्यापन करवाया जो सही पाया गया, आरोपी ने नगर पालिका अध्यक्ष निर्मल पीतलिया ने अपने हस्ताक्षर से नगद राशि प्राप्त करने के लिए चेक लगाया और राशि लेने के लिए अपने साले कुश शर्मा को भेजा था, जहां ब्यूरो की टीम ने कुश शर्मा को चेक के पेटे 2 लाख रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था, इस मामले की भनक लगने के बाद तत्कालीन पालिका अध्यक्ष निर्मल फरार हो गया था,