BREAKING NEWS- बीजेपी ने राजस्थान में जारी की 83 उम्मीदवारो की सूची,झालरापटन से वसुंधरा राजे,निंबाहेड़ा से श्री चंद्र कृपलानी, किसे कँहा से मिला टिकिट देखे पूरी लिस्ट
बीजेपी ने राजस्थान में जारी की 83 उम्मीदवारो की सूची,
जयपुर - आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 83 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। जिसमे वसुंधरा राजे झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी, वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट को बदलकर उन्हें चूरू की बजाय तारानगर से टिकट दी गई है। वंही निंबाहेड़ा से श्री चंद्र कृपलानी और उदयपुर के पूर्व राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से टिकट दिया गया है, वे कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। वंही इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम हैं।