BIG NEWS : दो गैंग की पुरानी रंजिश, और डॉन देवा गुर्जर के भाई कालू की एंट्री, नीमच सिटी के हरिओम का मिला साथ, फिर दहल उठा कोटा का ये क्षेत्र...! जमकर हुई फायरिंग, पुलिसकर्मी भी घायल, पढ़े ये खास खबर
दो गैंग की पुरानी रंजिश, और डॉन देवा गुर्जर के भाई कालू की एंट्री, नीमच सिटी के हरिओम का मिला साथ, फिर दहल उठा कोटा का ये क्षेत्र...! जमकर हुई फायरिंग, पुलिसकर्मी भी घायल, पढ़े ये खास खबर
कोटा। बीते मंगलवार की रात कोटा से फायरिंग कर भागे बदमाश मांगरोल थाना इलाके में पहुंचे थे। जहां नाकाबंदी को तोड़ने के प्रयास में उन्होंने पुलिस जीप को टक्कर मारकर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की थी ।
इस दौरान एक गोली बदमाशों की स्कॉर्पियो के लगी तो उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन बदमाश गाड़ी भगाते रहे और पुलिस वालों को ही कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने थाने के सामने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर आड़ी खड़ी कर रखी थी, जिसके कारण बदमाश भाग नहीं सके। यहां भी उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
सीआई रामस्वरूप मीना ने बताया कि, कोटा कंट्रोल रूप से सूचना मिली कि, बदमाश कालू भड़क निवासी कोटा और हरिओम निवासी नीमच (म.प्र.) कोटा के रानपुर में फायरिंग कर भागे हैं, और इटावा, अयाना और सुल्तानपुर में पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर स्कॉर्पियो से मांगरोल की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना के बाद थाना पुलिस अलर्ट हो गई।
बदमाशों को रोकने के लिए दोहरी नाकाबंदी का प्लान बनाया और थाने के सामने बैरिकेडिंग करने के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रक खड़ा करवाकर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था। इसके बाद वह टीम के साथ नाकाबंदी के लिए सिसवाली तिराहे की तरफ जा रहे थे। रास्ते में सामने से आई बदमाशों की स्कॉर्पियो ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी और फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।
वहीं थाने के सामने पहले से ही नाकेबंदी थी। यहां बदमाशों ने एक बार फिर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। बदमाशों की फायरिंग में गोली लगने से कॉन्स्टेबल विजय सिंह और राहुल घायल हो गए, लेकिन वो मौके पर डटे रहे और दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध देशी कट्टा, 1 पिस्टल, 12 बोर के 3 कारतूस और 40 ग्राम अफीम बरामद की है। घायल पुलिसकर्मियों को बारां अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कोटा रेफर कर दिया।
पुरानी रंजिश में फायरिंग...!
पुलिस के मुताबिक कालू भड़क और पांचीकुई निवासी भीमा गुर्जर में लंबे समय से रंजिश चल रही है। 2-3 दिन पहले आरोपी कालू भड़क ने भीमा को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। मंगलवार देर शाम को कालू भड़क अपने साथी के साथ गाड़ी से रानपुर तिराहे पर आया था। यहां दोस्त की दुकान पर बैठे भीमा गुर्जर पर कालू भड़क व उसके साथियों ने गाड़ी में बैठे-बैठे फायर कर दिए।
फायरिंग में भीमा गुर्जर और उसके साथ बैठे रामचंद्र के पैर में गोली लग गई, और दोनों घायल हो गए। फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए। इस दौरान रास्ते में कोटा जिले के कई थाना इलाकों में पुलिस की नाकाबंदी तोड़ते हुए मांगरोल तक पहुंचे थे।
नीमच का हरिओम पुराना बदमाश...!
बारा जिले में फायरिंग के मामले में नीमच सिटी के रहवासी सत्यनारायण उर्फ़ हरिओम नगर का नाम भी सामने आया है, बताया जा रहा है कि, हरिओम कई सालो पहले नीमच से किसी लड़की को लेकर भाग गया था। तभी से ये कोटा क्षेत्र में ही रह रहा था, जहां इसकी पहचान डॉन देवा गुर्जर के भाई कालू भड़क से हो गई और उसी के साथ एक दिन पहले इन दोनों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। हरिओम के बारे में ये भी सामने आया है कि, ये पहले से ही उठाई गिरी हरकते करता रहा है, सिटी में भी किसी विवाद में एक बार फायरिंग की वारदात को अंजाम इसने दिया था।