BIG NEWS : डायवर्शन करने की एवज में रिश्वत की मांग, महिला ने की लोकायुक्त में शिकायत, फिर जावरा क्षेत्र में टीम की बड़ी कार्यवाही, पटवारी को घुस लेते रंगे हाथों पकड़ा, पढ़े खबर

डायवर्शन करने की एवज में रिश्वत की मांग

BIG NEWS : डायवर्शन करने की एवज में रिश्वत की मांग, महिला ने की लोकायुक्त में शिकायत, फिर जावरा क्षेत्र में टीम की बड़ी कार्यवाही, पटवारी को घुस लेते रंगे हाथों पकड़ा, पढ़े खबर

रतलाम। बीती दिनांक- 17 मई 2025 को आवेदिका श्यामू बाई निवासी बामनखेड़ी जावरा द्वारा लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में उपस्थित होकर पुलिस अधिक्षक अनिल विश्वकर्मा को आवेदन देकर शिकायत की। जिसमे उसने बताया कि, हुसैन टेकरी रोड जावरा में उसका 525 वर्ग फुट का प्लॉट है। जिस पर उसे आवास योजना में घर बनाने हेतु डायवर्सन कराना है। 

जब वह प्लॉट के डायवर्सन हेतु हल्का पटवारी 28 ग्राम बामनखेड़ी तह. जावरा प्रवीण जैन से मिली, तो उसके द्वारा उस से 6 हजार रूपए रिश्वत की मांग की गई। शिकायत पर प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए बुधवार को ट्रैप आयोजित किया गया व आरोपी पटवारी प्रवीण जैन को उसके जावरा को निजी कार्यालय में आवेदिका से 6 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त उज्जैन की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा। 

उक्त कार्यवाही में DSP दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, प्रआर हितेश लालावत, आरक्षक अनिल अटोलिया, नेहा मिश्रा, शिवकुमार शर्मा और बाबू रमेश डावर शामिल रहें।