BIG NEWS : प्रतापगढ़ के किटखेडी फंटे पर नाकाबंदी, पुलिस के देखा, तो नीमच के युवक ने लगाई दौड़, खाकी ने भी कुछ यूं घेरा, फिर तलाशी में मिला अवैध नशा, बघाना का शाहरुख एमडी के साथ गिरफ्तार, पढ़े खबर
प्रतापगढ़ के किटखेडी फंटे पर नाकाबंदी

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत परबत सिंह अति. पुलिस अधीक्षक एवं गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ दीपक बंजारा की टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान अभियुक्त शाहरूख पिता मोहम्मद जमील खान जाति मुसलमान (23) निवासी बघाना, नीमच के कब्जे से अवैध 44.95 ग्राम एमडी जब्त कर अभियुक्त शाहरूख खान को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 214/2025 धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 14 मई 2025 को कमलचंद उ.नि मय टीम द्वारा किटखेडी फंटे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान झांसडी की तरफ से एक लडका आता दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसको पुलिस टीम द्वारा घेरा देकर पकड़ा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम शाहरूख पिता मोहम्मद जमील खान जाति मुसलमान (23) निवासी बघाना, नीमच का होना बताया।
पुलिस जाप्ता ने शाहरूख को भागने का कारण पुछा, तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नही दिया। जिस पर टीम द्वारा शाहरूख खान के पास कोई अवैध वस्तु होने की सम्भावना होने से अभियुक्त के पास 44.95 ग्राम अवैध एमडी मिली। जिसके बारे में थानाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार अवैध एमडी को जब्त कर अभियुक्त शाहरूख को गिरफ्तार किया। थाना प्रतापगढ पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
इनकी सरहानीय भूमिका-
दीपक बंजारा पुनि. थानाधिकारी थाना प्रतापगढ़, कमलचंद उनि., दुर्गाप्रसाद हैड कानि., राजवीर कानि., मानसिंह कानि., कृष्पालसिंह कानि. नारायणलाल कानि., लोकेन्द्रसिंह कानि., प्रभुलाल कानि.