BIG NEWS : पिपलियामंडी का युवक लापता, और प्रतापगढ़ थाने में FIR, फिर हुआ हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, खाकी ने किया पर्दाफाश, पढ़े खबर

पिपलियामंडी का युवक लापता

BIG NEWS : पिपलियामंडी का युवक लापता, और प्रतापगढ़ थाने में FIR, फिर हुआ हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, खाकी ने किया पर्दाफाश, पढ़े खबर

प्रतापगढ़। एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक परबतसिंह एवं आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत्त गजेन्द्रसिंह राव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतापगढ़ लक्ष्मणलाल उ.नि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 06 माह पूर्व गुमशुदा आकाश नायक के मामले का खुलासा करते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 27.11.2024 को प्रार्थी दिलखुश पुत्र कैलाश नायक निवासी पिपलियामंडी ने थाना प्रतापगढ़ पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, प्रार्थी का भाई आकाश पिता कैलाशचंद्र नायक निवासी टीलाखेडा पिपलिया मंडी विगत लगभग 3 माह से लापता है, सितबर माह में रानू पिता पन्नालाल डिडोर निवासी कच्ची बस्ती प्रतापगढ़ के यहा रहने की बोलकर गया था। उसके बाद एक बार उसका फोन दिनांक- 15.10.2024 को आया था। फिर उसका कोई फोन नहीं आया और नहीं कोई खबर मिली। 

दिनांक 15.11.2024 को प्रतापगढ़ निवासी रानू ने व्हाट्सएप कॉल करके कहा कि, आपका भाई दिनांक 22.10.2024 से लापता है, और उसका कोई मोबाइल भी नहीं लग रहा है, बंद बता रहा है। रानू ने मुझे कहा कि आपका भाई हिसार हरियाणा की बोलकर यहां से गया था। उक्त महिला के अनुसार दिनांक 23 एवं 24 अक्टूबर को आकाश से बात हुई थी। उसने यह कहा था कि, मैं हिसार पहुंच गया हूं। उसके बाद कोई फोन नहीं आया। वगैरा पर थाना प्रतापगढ़ पर एमपीआर नम्बर 86/2024 दर्ज की जाकर गुमशुदा आकाश नायक की तलाश शुरू की गई।

टीम द्वारा मामले में गुमशुदा की तलाश हेतु आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्य प्राप्त किये गये। टीम द्वारा काफी तलाश के बावजुद गुमशुदा आकाश नायक का कोई सुराग नही मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विनीत कुमार बंसल ने वृताधिकारी प्रतापगढ़ को मामले में गुमशुदा आकाश की तलाश हेतु विशेष टीम का गठन कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिये। वृताधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा इस मामले में गुमशुदा की तलाश हेतु थानाधिकारी प्रतापगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। 

उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा आकाश नायक के परिजनों व मित्रो से गहन पुछताछ की गयी। तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करने पर यह ज्ञात हुआ कि गुमशुदा आकाश गुम होने से ठीक पहले हिसार (हरियाणा) निवासी मांगेराम मलिक नाम के व्यक्ति के निरन्तर संम्पर्क में था, उसकी मोबाईल की लास्ट लोकेशन भी हिसार में होकर वही होना पाया गया है। जिस पर पुलिस टीम को हिसार भेजा। पुलिस टीम संदिग्ध मांगेराम मलिक को साथ लेकर प्रतापगढ़ पहुंचे। जिससे गहन पुछताछ की गई, तो मांगेराम ने गुमशुदा आकाश को योजनाबद्ध तरीके से प्रतापगढ से हिसार बुलाकर आकाश के सिर में पीछे से राड से वार कर उसे नहर के बहते पानी में फेंक कर हत्या कर देने की बात स्वीकार की। 

मामले मे प्राप्त तथ्यो व मांगेराम के बयानों के आधार पर गुमशुदा आकाश की हिसार में हत्या होना व हत्या कर सबुत मिटाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया। अभियुक्त मांगेराम को प्रकरण में गिरफ्तार कर घटना के कारणों के संबंध में पुछताछ की जाकर अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त- 

मांगेराम पुत्र करतार सिंह जाट (38) निवासी मकान नंबर 40, गली नम्बर 03, न्यु आदर्श कालोनी पुलिस थाना आजाद नगर जिला हिसार राज्य हरियाणा 

गठित पुलिस टीम- 

लक्ष्मणलाल उ.नि. थाना प्रतापगढ़, कृष्णलाल हैडकानि. थाना प्रतापगढ़, जोगाराम कानि. थाना प्रतापगढ़, मनोज कानि थाना प्रतापगढ़, हरिराम कानि. थाना प्रतापगढ़, मुकेश कानि. थाना प्रतापगढ़, अरविन्दसिंह कानि. साईबर सैल प्रतापगढ़, पंकज पाटीदार कानि. 216 साईबर सैल प्रतापगढ़