BIG NEWS : पेशी से लौट रहे घर, काल बनकर अचानक आया ये वाहन, और बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत, तो दूसरे की हो गई ये हालत, घटना नीमच-सिंगोली रोड की, पढ़े संजय नागौरी की खबर

पेशी से लौट रहे घर

BIG NEWS : पेशी से लौट रहे घर, काल बनकर अचानक आया ये वाहन, और बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत, तो दूसरे की हो गई ये हालत, घटना नीमच-सिंगोली रोड की, पढ़े संजय नागौरी की खबर

दडौली। गांव के मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। सड़क हादसे से जुड़ी ये खबर गुरूवार-शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे की डीकेन चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बाइक क्रमांक- आरजे.09.टीएस.6754 पर देवीलाल पिता रामलाल भील और रामचंद्र पिता हरदेव भील निवासी ग्राम परिछा, थाना सिंगोली दोनों गुरुवार को पेशी पर जावद न्यायालय गए थे। जहां से वापस अपने गांव लौटते समय देर रात करीब 11 बजे दड़ौली गांव के मुख्य मार्ग पर इन बाइक सवारों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। 

सड़क हादसे में देवीलाल पिता रामलाल भील (40) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा रामचंद्र पिता हरदेव भील गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है।