RJ ELECTION 2023 : राजस्थान की 199 सीटों पर मतदान,दोपहर तक धीमी वोटिंग,3 बजे के बाद आंकड़ों में सुधर होने की सम्भावना,निम्बाहेड़ा में कांटे की टक्कर,पढ़े ये खबर
राजस्थान की 199 सीटों पर मतदान,दोपहर तक धीमी वोटिंग,3 बजे के बाद आंकड़ों में सुधर होने की सम्भावना,
राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान जारी। बीजेपी और कांग्रेस नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं, राजस्थान में राजस्थान में दोपहर तीन बजे तक 55.64 प्रतिशत मतदान हो गया है।
राजस्थान के चूरू जिले के बूथ क्र 127 पर जमकर विवाद हो गया। आरोप है कि समुदाय विशेष के लोगों ने भाजपा पोलिंग एजेंटों के साथ विवाद किया और फिर मारपीट करते हुए कुर्सियां तोड़ डाली। सा मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात है।
राजस्थान में दोपहर तीन बजे तक 55.64 प्रतिशत मतदान हो गया है। जबकि प्रदेश की राजधानी जयपुर में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक 58.04 % मतदान हुआ।
वही चित्तोडगढ जिले की हाईप्रोफाइल सीट निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 294 बूथों पर दोपहर 3 बजे तक कुल 57.11 प्रतिशत मतदान हुआ। कनेरा क्षेत्र में भी वोटिंग प्रतिशत में हुआ सुधार 40 प्रतिशत पहुँचा,आपको बता दे की यहाँ कांग्रेस से मंत्री उदयलाल आंजना और भाजपा से पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी चुनावी मैदान में आमने सामने होकर दोनों के बीच सीधी टक्कर है ,