BIG NEWS : नीमच के कुख्यात सट्टेबाज, उदयपुर को बनाया ठिकाना, जब मैच पर लगाया दांव, तो पहुंच गई खाकी, कई बुक्की गिरफ्तार, लैपटॉप सहित 30 मोबाईल बरामद, लाखों का हिसाब जब्त, सुखेर थाना और DST टीम की बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर
नीमच के कुख्यात सट्टेबाज

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा
उदयपुर। जिले में अवैध जुआ सट्टा की लगातार सूचनाएं मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के आदेश प्रदान किये गये। निर्देशों की पालना में उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर व कैलाश चन्द्र खटीक, पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पश्चिम, उदयपुर के निर्देशन में रविन्द्र चारण थानाधिकारी सुखेर व श्याम सिंह प्रभारी डीएसटी के नेतृत्व में टीमें गठित की। टीम द्वारा इस सम्बन्ध में बाहर से आये संदिग्ध लोगों व अवैध कार्य करने वाले लोगों की निगरानी रखना प्रारम्भ किया।
दिनांक- 31 जनवरी को श्याम सिंह प्रभारी डीएसटी को सूचना प्राप्त हुई कि नवरत्न कॉम्लेक्स क्षेत्र में मध्य प्रदेश के रहने वाले लोगों का आवागमन है। सूचना पर रविन्द्र चारण थानाधिकारी सुखेर व श्याम सिंह प्रभारी डीएसटी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित कॉम्पलेक्स में दबिश दी गई तो एक फ्लैट में कुल सात व्यक्ति भारत और इंगलैण्ड की क्रिकेट टीमों के विरूद्ध खेले जाने वाले टी 20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते मिले।
उक्त सभी लोग मोबाईल पर कॉल करने वाले ग्राहकों को हार जीत का भाव बताकर रूपयों का दांव लगवा रहे थे तथा कम्प्यूटर में उक्त सट्टेबाजी का हिसाब रख रहे थे। उक्त सभी टी-20 क्रिकेट के मैच पर ओवर व रन पर रुपयो का दांव लगाकर षड्यंत्रपूर्वक गेम खिला रहे थे। जिससे एक को अनुचित हानि व अन्य को अनुचित लाभ कारित करना पाया गया जो कृत्य धारा 318 (4), 61 (2) बीएनएस, 66 डी आई टी एक्ट व 3/4 राजस्थान जुआ अधिनियम का अपराध होने से अभियुक्तगणों के कब्जे से सट्टेबाजी में उपयोग में लिये जा रहे 5 लैपटॉप तथा 30 मोबाईल फोन, अन्य ईलेक्ट्रोनिक उपकरण और हिसाब की पर्चियां जब्त की।
अभियुक्तगणों को थाने पर लाकर विस्तृत पूछताछ की जाकर गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण नीमच और निम्बाहेडा क्षेत्र के कुख्यात सट्टेबाज होकर उदयपुर में किराये पर फ्लैट लेकर सट्टेबाजी कर रहे थे। अभियुक्तगणों से पूछताछ जारी है तथा अन्य अभियुक्तगणों की संलिप्तता के सम्बन्ध में जांच की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
यह आरोपी गिरफ्तार-
सौरभ पिता संतोष मित्तल अग्रवाल (30) निवासी 60, नगर पालिका पुलिस थाना बघाना, दीपक पिता दुर्गा प्रसाद मित्तल (31) निवासी 141, पुरानी नगर पालिका, थाना बघाना, अजीम खान पिता अब्दुल अजीज पठान मुसलमान (30) निवासी निम्बाहेड़ा चंदन चौक पुलिस थाना सदर निम्बाहेड़ा, रितेश पिता रमनलाल जैन (43) निवासी 54, आदित्य स्टेट महु रोड़ नीमच, लालचन्द पिता बालमुकन्द खटीक (40) निवासी पड़दा, थाना मनासा, प्रकाश पिता बंशीलाल अहीर अहीर (70) निवासी अहीर मोहल्ला और असरफ खान उर्फ भैया पिता मोहम्मद हुसैन जाति अब्बासी मुसलमान (42) निवासी पुरानी नगर पालिका पुलिस थाना बघाना को गिरफ्तार किया है।
कार्यवाही करने वाली टीम में यह शामिल-
पुलिस की इस सरहानीय कार्यवाही में रविन्द्र चारण थानाधिकारी थाना सुखेर, श्याम सिंह रत्नू प्रभारी डीएसटी, सुनील बिशनोई सउनि थाना सुखेर, नारायण सिंह हैड कानि. थाना सुखेर, रामकुमार हैड कानि. थाना सुखेर, जगदीश मेनारिया हैड कानि. थाना सुखेर, भंवरलाल हैड कानि. डीएसटी, करतार सिंह हैड कानि. डीएसटी, चन्द्रप्रकाश कानि. डीएसटी, मुकेश कुमार कानि. डीएसटी, जितेन्द्र दीक्षित कानि. डीएसटी, भारत सिंह कानि. थाना सुखेर, अचलाराम कानि., प्रकाश सिंह कानि., धनराज कानि. और लोकेश रायकवाल कानि. साईबर सैल का योगदान रहा।