BIG BREAKING: पीड़ित की शिकायत और रामपुरा पुलिस का एक्शन,जब गैरेज पर दी दबिश तो खुला ये राज,तीन आरोपी गिरफ्तार तो एक कि तलाश,क्या हैं पूरा मामला पढ़े राजू नागदा "दास्सा" की ये खबर

पीड़ित की शिकायत और रामपुरा पुलिस का एक्शन

BIG BREAKING: पीड़ित की शिकायत और रामपुरा पुलिस का एक्शन,जब गैरेज पर दी दबिश तो खुला ये राज,तीन आरोपी गिरफ्तार तो एक कि तलाश,क्या हैं पूरा मामला पढ़े राजू नागदा "दास्सा" की ये खबर

नीमच। पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल के दिशा निर्देशन में जिले में चोरी की वारदातों की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन तथा रामपुरा थाना प्रभारी उमेश यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकल चोरी के अपराध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं चोरी हुई मोटर साईकिलों के पार्टस को बरामद करने में सफलता हासिल की।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 25/10/2024 को फरियादी अर्जुन पिता रोडीलाल बंजारा निवासी ग्राम बाक्याखेड़ा ने पुलिस थाना रामपुरा पर अपनी मो.सा. एचएफ डिलक्स क्रमांक MP-44-MP- 3263 के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने थाना रामपुरा पर अपराध क्रमाक 219/2024 पंजीबद्ध कर अपनी आगे की जांच शुरू की।
इसी बीच रामपुरा पुलिस टीम ने अपने मुखबीर तंत्र के माध्यम से चोरी हुए वाहन मोटर साईकल एचएफ डिलक्स के बारे में जानकारी एकत्रित की जो दिनांक 27/10/2024 को सुचना प्राप्त हुई कि ओमप्रकाश पिता भेरुलाल माली निवासी श्रीपुरा मोहल्ला रामपुरा का अपने गेरेज पर चोरी की गई मोटर साईकलों को काट कर अफरा-तफरी कर रहा है। 
उक्त सूचना पर ओमप्रकाश माली के अस्पताल गेट मेन रोड़ के पास स्थित गेरेज पर दबिश देते हुए दो मोटर साईकलों के पार्टस पेट्रोल की टंकी, इन्जिन, प्लास्टिक के फिल्टर बाक्स, साईलेंसर, पहिये अलाइव्हील, सीट कवर, हेलंड किमती 80000 रुपये के जप्त किए।
वहीं ओमप्रकाश माली से उक्त मोटरसाईकल के उपकरणों के बारे मे पुछते ओमप्रकाश द्वारा मोनु उर्फ मनीष पिता प्रकाश चन्द्र माली एवं दिलीप पिता बालचन्द्र माली एवं दिनेश योगी द्वारा मोटर साईकलों को चोरी कर लाना एवं मेरे द्वारा उक्त मोटरसाईकल को काट कर मोटरसाईकल के पार्टस को बेच कर अवैध लाभ अर्जित करना बताया। जो प्रकरण में ओमप्रकाश माली, मोनु उर्फ मनीष माली, दिलीप माली, दिनेश योगी को आरोपी बनाया जाकर आरोपी ओमप्रकाश, मोनु अर्फ मनीष, दिलीप को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। वहीं एक अन्य आरोपी दिनेश योगी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी-

1. ओमप्रकाश पिता भेरुलाल माली उम्र 34 वर्ष नि. श्रीपुरा मोहल्ला रामपुरा

2. मोनु उर्फ मनीष पिता प्रकाश चन्द्र माली उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम दुधलई

3. दिलीप पिता बालचन्द्र माली उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दुधलई

जप्त मश्रुका मोटरसाईकल एचएफडीलक्स के उपकरण पेट्रोल की टंकी, इन्जिन, एक प्लास्टिक का फिल्टर बाक्स, साईलेंसर, दो पहिये अलाइव्हील, सीट कवर, हेलंड किमती 40000 के जप्त किये गए।

इनकी रही कार्यवाही-
 उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक उमेश यादव एवं उनकी टीम उनि. ईश्वर जोशी, प्रआर. 113 नितीन पुरोहित, आर. 129 रघुवीर, आर. 434 मुकेश मछार, 64 घनश्याम माली द्वारा की गई।