BREAKING NEWS:- राजस्व विभाग मे तहसीलदार और नायब तहसीलदार के हुए तबादले, जिले मे कौन हुआ इधर से उधर पढ़े खबर
राजस्व विभाग मे तहसीलदार और नायब तहसीलदार के हुए तबादले,
भोपाल : राज्य शासन एटीडी द्वारा अनुसरण किया गया जिसमे तहसीलदारों / प्रभारी तहसीलदारों व नायब तहसीलदार / प्रभारी नायब तहसीलदार के स्थानांतरण करते हुए अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक ट्रांसफर किये | जिसमे नीमच जिले मे प्रभारी तहसीलदार मनीष पाण्डेय का नीमच से बड़वानी
नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी नीमच से आगर मालवा, पिंकी साठे नीमच से रतलाम, श्रद्धा त्रिवेदी नीमच से रतलाम , देवेंद्र कच्छावा नीमच से इंदौर वही नवीन गर्ग का रतलाम से नीमच,आशीष राठौर का झाबुआ से नीमच, नविन छर्लोत्रे उज्जैन से नीमच, भगवान सिंह ठाकुर रतलाम से नीमच,संजय मालवीय मंदसौर से नीमच, ट्रांसफर किया गया |