NEWS : जोधपुर पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्रवाही, मध्यप्रदेश के इस जिले के तस्कर को किया इतनी अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार, पढ़े खबर
जोधपुर पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्रवाही, मध्यप्रदेश के इस जिले के तस्कर को किया इतनी अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार,
जोधपुर, अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस कमिश्नरेट की कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने 1 किलो 513 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं, आरोपी अफीम मंदसौर से लेकर आया था और जोधपुर में इसे बेचने वाला था, मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी पकड़ा गया,
कुड़ी थानाधिकारी सुमेरदान चारण ने बताया कि गश्त के दौरान एक संदिग्ध जाता नजर आया, इस पर उसे रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसके पास 1 किलो 513 ग्राम अफीम मिली, इस पर पुलिस ने राजू परमार पुत्र इंद्रलाल परमार जाति बागरी जिला मंदसौर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया, उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है, इस मामले की जांच विवेक विहार थाना अधिकारी दिलीप खदाव कर रहे हैं,
पुलिस ने बताया गिरफ्तार आरोपी मध्य प्रदेश से अवैध मादक पदार्थ लेकर जोधपुर, पाली, जालौर में काफी समय से सप्लाई करता रहा है, उसके खिलाफ पूर्व में सप्लाई का एक मामला श्रीगंगानगर में भी दर्ज हुआ था, बता दें कि जोधपुर में मध्य प्रदेश से पिछले कुछ दिनों में मादक पदार्थों की सप्लाई के कई मामले सामने आए हैं, तस्कर अवैध रूप से आसपास के गांवों में अपने नेटवर्क के माध्यम से मादक पदार्थो की सप्लाई कर रहे हैं, उसी को लेकर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है,