NEWS : पुरुष से बने महिला, फिर पहुंचे ATM लूटने, पर सुरक्षा एजेंसी हो गई अलर्ट, और उठाया ये बड़ा कदम, बदमाशों के मंसूबे हो गए नाकाम, पढ़े खबर
पुरुष से बने महिला
उज्जैन। कृषि उपज मंडी के बाहर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाने का प्रयास किया। इस घटनाक्रम को बदमाशों ने शुक्रवार को तड़के 3 से 4 बजे के बीच किया। इसमें बदमाशों ने एटीएम तोड़ने का प्रयास तो किया पर वे सफल नहीं हुए। इसमें बड़ी बट यह भी है, वे दो बदमाश थे जिन्होंने महिलाओं की वेशभूषा धारण की थी।
मामले में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि, मंडी के बाहर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में रात 3 बजे दो बदमाश घुस गए, बदमाशों ने एटीएम के कैमरे पर काला पेंट कर दिया। इसके बाद एटीएम को तोड़ने की कोशिश की। फौरन बाद पुलिस पहुंची, तब तक दोनों बदमाश फरार हो गए।
सुरक्षा एजेंसी तक पहुंच जाते हैं सिग्नल-
बदमाशों की तलाश की जा रही है, एटीएम से रुपये चोरी नहीं हुए हैं। बैंक मैनेजर के मुताबिक एटीएम मशीन में 20 लाख रुपये कैश था। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजर शुभम जोशी ने चर्चा के दौरान बताया कि एटीएम में हाईटेक सुरक्षा इंतजाम है। यहां पर कोई भी तोड़फोड़ की कार्रवाई होती है, तो सुरक्षा एजेंसी तक सिग्नल पहुंच जाते हैं, आज सुबह भी ऐसा ही हुआ।
सुरक्षा एजेंसी के पास जब तोड़फोड़ के सिग्नल पहुंचे, तो उन्होंने तुरंत बैंक के अधिकारियों को फोन किया। इसके अलावा डायल 100 के माध्यम से पुलिस को भी खबर कर दी।
अनाउंसमेंट के जरिए किया सचेत-
एटीएम की सुरक्षा करने वाली एजेंसी ने जब दो बदमाशों को एटीएम तोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखा तो अनाउंसमेंट के माध्यम से दोनों बदमाशों को सचेत कर दिया। बदमाशों को अनाउंसमेंट के जरिए बताया गया कि आपकी हरकत कैमरे में कैद हो रही है, और पुलिस भी मौके पर पहुंचने वाली है। इतना सुनते ही बदमाश फरार हो गए, घटनास्थल के पास एक ऑटो भी दिखाई दे रहा है। संभावना है कि बदमाश ऑटो में सवार होकर आए थे।
दोनों ने कपड़े बदले-
बदमाशों ने पहले घटनास्थल से कुछ दूरी पर अपने कपड़े उतार कर महिलाओं के कपड़े पहन लिया, और फिर वारदात को अंजाम देने पहुंचे।