NEWS: ग्राम आंत्री बुजुर्ग में जनसेवा शिविर संपन्न, ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्‍टर जैन, इन्हें जांच कार्ड, इन्हें वितरित किये लाभ पत्र, पढ़े खबर

ग्राम आंत्री बुजुर्ग में जनसेवा शिविर संपन्न, ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्‍टर जैन, इन्हें जांच कार्ड, इन्हें वितरित किये लाभ पत्र, पढ़े खबर

NEWS: ग्राम आंत्री बुजुर्ग में जनसेवा शिविर संपन्न, ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्‍टर जैन, इन्हें जांच कार्ड, इन्हें वितरित किये लाभ पत्र, पढ़े खबर

नीमच। मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के मनासा उपखण्‍ड के ग्राम पंचायत आंत्री बुजुर्ग में कलस्‍टर स्‍तरीय जनसेवा शिविर कलेक्‍टर दिनेश जैन की उपस्थिति में सम्‍पन्‍न हुआ। इस शिविर में कुल 255 लाडली बेटियों में से 205 लाडली लक्ष्‍मी बेटियों के हिमोग्‍लोबिन की जांच कर उन्‍हें शिविर में ही कलेक्‍टर के हाथों हिमोग्‍लोबिन जांच कार्ड वितरित किए गए। 

इस अवसर पर एसडीएम पवन बारिया, जनपद सीईओ डी.एस.मशराम, तहसीलदार श्रद्धा तिवारी, सरपंच विष्‍णु प्रसाद, जिला पंचायत सदस्‍य प्रतिनिधि परमेश्‍वर दडिंग, पूर्व सरपंच नंदकिशोर पोरवाल, उपसरपंच अवधेश सिह राठौर एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

इस शिविर में कलेक्‍टर दिनेश जैन द्वारा कई लाभार्थियों को लाभपत्र वितरित किए गए। मुख्‍यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत दो हितग्राही सुरेश-रोहुलाल, दौलतराम नाथू को आवास की जमीन का भू अधिकार पत्र प्रदान किया। स्‍वामित्‍व योजना के तहत प्रतीक स्‍वरूप रेखा पाटीदार एवं बाबुलाल रावल को लाभ पत्र प्रदान किए। 

लाडली लक्ष्‍मी अक्षीता एवं योगिता को लाडली लक्ष्‍मी के प्रमाण पत्र एवं पवन, सुरेश एवं राजुलाल को भवन निर्माण अनुमति पत्र, रविन्‍द्र पाटीदार एवं कमलेश पोरवाल को क्रमश: गिरधारी लाल पाटीदार एवं श्रीनिवास पोरवाल की मृत्‍यु का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।

कलेक्‍टर जैन द्वारा राजु पाटीदार, बाबुलाल ब्राहम्‍ण एवं मनोहर सुतार को नक्‍शा शुद्धिकरण की प्रति भी वितरित की। जनसेवा शिविर में लाभ मिलने से लाभार्थी काफी खुश नजर आ रहे थे।

जनसेवा शिविर में कलेक्‍टर जैन ने ग्रामीणों से रूबरू होकर उन्‍हें जिले में किए जा रहे नवाचारों के बारे में बताया। उन्‍होने कहा कि, जिले में 16 साल से अधिक आयु की लगभग 10 हजार छात्राओं के स्‍कूलों और कॉलेजों में शिविर आयोजित कर, नि:शुल्‍क लर्निंग लायसेंस बनाए जा रहे है। आयुष्‍मान भारत योजना के तहत शेष रहे सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। 

साथ ही जिले में लगभग 47 हजार लाडली लक्ष्‍मी बेटियों के हिमोग्‍लोबिन की जांच कर उन्‍हें जांच कार्ड प्रदान करने का अभियान भी मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चलाया जा रहा है। कलेक्‍टर ने कहा कि, राजस्‍व अभिलेखों में नाबालिग दर्ज ऐसे खातेदार जो अब बालिग हो गए है, उनके राजस्‍व रिकार्ड में बालिग के रूप में नाम दर्ज करने का कार्य भी किया जा रहा है। अब तक लगभग 2 हजार नाबालिग खातेदारों को चिन्हित किया गया है, जिन्‍हें बालिग के रूप में दर्ज किया जावेगा।

कलेक्‍टर जैन ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।  कलेक्‍टर ने गांव की बुजुर्ग महिला लीला बाई को निराश्रित पेंशन का आवेदन भरवाकर, पेंशन स्‍वीकृति के निर्देश भी जनपद सीईओ को दिए।