NEWS : वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुश खबरी, अब इंदौर-कटरा के बीच 18 मई से चलेगी स्पेशल ट्रेन, पढ़े खबर
वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुश खबरी, अब इंदौर-कटरा के बीच 18 मई से चलेगी स्पेशल ट्रेन,

इंदौर श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच 18 मई से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा, ट्रेन दोनों ओर से कुल 6-6 फेरे करेगी, इंदौर से गाड़ी संख्या 09321 हर गुरुवार रात 11:30 बजे रवाना होकर शनिवार रात 12:30 बजे कटरा पहुंचेगी, वापसी में गाड़ी संख्या 09322 कटरा से शनिवार तड़के 3:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:30 बजे इंदौर पहुंचेगी,
इंदौर से आते समय गंगापुर सिटी में इस ट्रेन का समय सुबह 7 बजे रहेगा, इसी तरह कटरा से आते समय गंगापुर में ट्रेन रात 10 बजे पहुंचेगी, रास्ते में ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, सवाई माधोपुर, गंगापुरसिटी, भरतपुर, मथुरा, पलवल, दिल्ली सफदरगंज,जाखल, लुधियाना, पठानकोट, जम्मूतवी तथा उधमपुर स्टेशनों पर भी रुकेगी, ट्रेन में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 कोच होंगे,