NEWS: प्रदेश में 8 मई को मनाया जाएगा लाडली लक्ष्मी उत्सव, CM शिवराज ने की समीक्षा, पढ़े खबर
प्रदेश में 8 मई को मनाया जाएगा लाडली लक्ष्मी उत्सव, CM शिवराज ने की समीक्षा, पढ़े खबर

नीमच। प्रदेश में 8 मई को शाम 7:00 बजे से राज्य स्तरीय लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार की शाम को की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाडली लक्ष्मी उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर जिला स्तर नगरी निकाय स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर लाडली लक्ष्मी उत्सव के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
लाडली लक्ष्मी उत्सव में सभी लाडली लक्ष्मी एवं उनके माता-पिताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी लाडली लक्ष्मी उत्सव सामाजिक परिवर्तन के अभियान के रूप में मनाया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग में नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी संजय भारद्वाज भी उपस्थित रहे।