ANTIM YATRA : भगवती प्रसाद नरेला का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा बुधवार सुबह
भगवती प्रसाद नरेला का दुखद निधन

नीमच। स्व. डॉक्टर खूबचन्द नरेला के पुत्र, मदनलाल नरेला के छोटे भाई, देवेंद्र, भूपेंद्र के काकाजी, संदीप व रवि नरेला के पूज्य पिताजी श्री भगवती प्रसाद जी नरेला का निधन आज दिनांक- 01.07.2025 को हो गया है।
जिनकी महाप्रयाण यात्रा दिनांक- 02.07.2025 बुधवार सुबह 10 बजे निज निवास नया बाजार नीमच से निकलेगी।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।