BIG NEWS : दबंगों से परेशान हुआ किसान, तो गले में पहनी शिकायतों की माला, और बीच चौराहे पर दिया धरना, फिर अधिकारी पहुंचे मौके पर, क्या समझाइश के बाद बनी बात, ये मामला मनासा का, पढ़े खबर
दबंगों से परेशान हुआ किसान

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम भदवा निवासी किसान कारूलाल धनगर दबंगों की दबंगई से परेशान होकर मंगलवार को प्रशानिक अधिकारियों को की गई शिकायती कागजों की माला पहनकर मनासा के कारगिल चौराह पर धरने पर बैठ गए।
किसान कारूलाल धनगर का कहना है कि गांव के पास मेरे 5 बीघा खेत है। खेत पर जाने के लिए एक ही रास्ता है। जिसे दबंगों लोगो ने बंद कर रखा है। कई बार प्रशासन से गुहार लगाकर रास्ते को खुलवाया लेकिन वापस दबंग लोग अपनी दबंगई दिखाते हुए रास्ते को बंद कर देते हैं। सालों से तहसील कलेक्टर कार्यालय में शिकायती आवेदन देते आ रहा हु लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। हताश किसान कारुलाल आखिरकार शिकायती आवेदन की माला बनाकर मंगलवार सुबह 11 बजे करीब मनासा नगर के कारगिल चौराहे पर आकर धरने पर बैठ गया।
सूचना मिलते ही तहसीलदार मुकेश निगम मौके पर पहुंचे और किसान से चर्चा की और जल्द कार्यवाही कर रास्ता खुलवाने का आश्वासन दिया। एसडीएम पवन बारिया ने किसान को अनुविभागीय कार्यालय पर बुलाया और पूरा मामला जाना जिसके बाद किसान को पूरी तरह कार्यवाही कर जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। किसान कारूलाल का कहना हे कि दबंगो द्वारा किए गए रास्ते की वजह से में ओर मेरा परिवार खेत बुवाई भी नहीं कर पा रहे है। दूसरे लोगों के खेत से होकर हम लोग खेत पर जाते हे ओर बुवाई निंदाई कटाई करते है।