BIG BREAKING: कंटेनर में यूरिया के कट्टे, उसी में दबाकर नशे की स्मगलिंग, सूचना पर CBN की कार्यवाही, 1 करोड़ का डोडाचूरा जब्त, अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना !... पढ़े खबर

कंटेनर में यूरिया के कट्टे, उसी में दबाकर नशे की स्मगलिंग, सूचना पर CBN की कार्यवाही, 1 करोड़ का डोडाचूरा जब्त, अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना !... पढ़े खबर

BIG BREAKING: कंटेनर में यूरिया के कट्टे, उसी में दबाकर नशे की स्मगलिंग, सूचना पर CBN की कार्यवाही, 1 करोड़ का डोडाचूरा जब्त, अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना !... पढ़े खबर

नीमच। भारत के नार्कोटिक्स आयुक्त राजेश फत्तेसिंह ढाबरे द्वारा अवैध तस्करी के प्रयासों की रोकथाम हेतू  दिशा-निर्देश दिए गया है। जिसके पालनार्थ उप नार्कोटिक्स आयुक्त कोटा विकास जोशी के निर्देशन में चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान में विभाग को एक बड़ी सफलता मिली है। 

इस दौरान सहायक नार्कोटिक्स आयुक्त विजय सिंह मीणा के मार्गदर्शन में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों कोटा अधीक्षक मुकेश खत्री द्वारा दी गई प्राथमिक सूचना के आधार पर निरीक्षक पंकज कुमार द्वारा मुखबीर से गुप्त सूचना प्राप्त की गई, व सूचना से विभाग के जयपुर प्रकोष्ठ को सूचित किया गया। 

जिस पर दिनांक 26.04.2022 की देर रात दल के निरीक्षक प्रदीप लोर द्वारा टोंक की तरफ से जयपुर आते हुए ठीकरिया टोल प्लाजा पर ट्रक कमांक- आर.जे.19 जी.एच.1713 को रोकने का प्रयास किया, तो उससे दो व्यक्ति उतरकर अंधेरे का लाभ लेते हुए भाग निकले। 

उक्त ट्रक को निरूद्ध कर कार्यालय उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा लाया गया। जहां तलाशी में उर्वरक उत्तम नीम यूरिया लिखे फर्टिलाईजर के कट्टों के नीचे कुल 206 कट्टों में 4069,600 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा (अनुमानित कीमत एक करोड़ रूपये) पाया गया। जिसे एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत जप्त किया गया। उक्त ट्रक को अवैध डोडाचूरा के परिवहन में प्रयुक्त होने से जप्त किया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। जिससे अन्तर्राज्यीय डोडाचूरा तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है। 

प्रकरण में राजेन्द्र कुमार, अधीक्षक एवं निरीक्षकगण प्रदीप लोर, पंकज कुमार, आर.के. चौधरी, बलवन्त कुमार, वाहन चालकगण राजेश कुमार, मुकेश राठौर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।