BIG NEWS: लाखों के ब्लैक गोल्ड की तस्करी, गरोठ-झालावाड़ रोड़ पर मिली POLICE, बाइक सहित धराएं कृपालसिंह और मोहनसिंह, अब शिवसिंह की तलाश, पढ़े खबर
लाखों के ब्लैक गोल्ड की तस्करी, गरोठ-झालावाड़ रोड़ पर मिली POLICE, बाइक सहित धराएं कृपालसिंह और मोहनसिंह, अब शिवसिंह की तलाश, पढ़े खबर
(रिपोर्ट-नरेंद्र राठौर)
मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के ओपरेशन प्रहार के तहत पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ एंव कार्यवाही हेतु मुहीम चलाई जा रही है। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर, SDOP गरोठ फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन एवं भानपुरा थाना प्रभारी निरी. अवनीश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में उनि. बलवीर सिंह यादव एवं टीम ने मुखबीर की सूचना के आधार पर 2 किलों 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम व एक बिना नंबर की बाइक जप्त की है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 28 अप्रैल को उनि. बलवीर सिंह यादव को मुखबीर की सूचना मिली थी कि, दो व्यक्ति बिना नम्बर की एक बाइक से काले रंग की प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक अफीम लेकर गरोठ तरफ से होते हुए झालावाड़ की और जाने वाले है। जिसके बाद पुलिस टीम ने नाकाबंदी की, और एक बिना नंबर की लाल रंग की हीरो होण्डा पैशन प्ल्स बाइक को रोका, और उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से कुल 2 किलों 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम मिली। जिसकी कीमत करीब 3 लाख 90 हजार रूपए बताई जा रही है।
जिसके बाद उस पर सवार दो व्यक्तियों को मादक पदार्थ अफीम ले जाते हुए पकड़ा। साथ ही पुलिस ने मौके से आरोपी आरोपी कृपालसिंह पिता करणसिंह सिसौदिया (27) निवासी कुण्डिया और मोहनसिंह पिता दुल्हेसिंह सिसौदिया (65) निवासी गुनाई जिला झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस फरार आरोपी शिवसिंह निवासी छान जिला झालावाड़ की तलाश कर रही है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/18 NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। साथ ही आरोपियों से मादक पदार्थ लाने ले जाने के सम्बन्ध में पूछताछ भी शुरू कर दी है। उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव, उनि. बलवीर सिंह यादव, रितेश नागर, सउनि. गेंदाल पलासीया, आरक्षक हेमन्त पाटीदार, प्रेम कुमार रावत और बाबुलाल अहीर का योगदान रहा है।