BIG NEWS : पहले बनाये अश्लील वीडियो,फिर सोशल मीडिया पर वायरल की धमकी,ओर जमकर की वसूली,मामला पंहुचा पुलिस तक,तो खुली पोल,भीलवाड़ा से मल्हारगढ़ के जुड़े तार,पढ़े ये खबर
पहले बनाये अश्लील वीडियो,फिर सोशल मीडिया पर वायरल की धमकी,
भीलवाड़ा में सुभाषनगर पुलिस के हत्थे चढ़े हनीट्रैप गिरोह के कारनामों की नई-नई परतें खुल रही हैं, गिराेह में शामिल आराेपी इतने शातिर हैं, कि उन्हाेंने पीड़िताें के बनाए आपत्तिजनक वीडियाे और फाेटाे वाले माेबाइल नष्ट कर दिए, पुलिस ने जाे माेबाइल जब्त किए हैं, उनमें लेन-देन की पुष्टि हाे रही है, आराेपियाें और पीड़ित के बैंक खाताें के साथ ही काॅल रिकाॅर्ड से साबित हाे रहा है,कि इन लाेगाें ने कैसे अवैध वसूली की, इस गिराेह ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्राें के अलावा जिले के गंगापुर, रायपुर, जहाजपुर सहित कई जगह के करीब एक दर्जन लोगों को भी शिकार बनाया था, कुछ लाेग पुलिस से संपर्क करने लगे हैं,
सुभाषनगर पुलिस ने रिटायर्ड फाैजी भैरूलाल जाट की रिपाेर्ट पर शुक्रवार काे काराेई के राजपुरा सदर थाना क्षेत्र के विनायक सिटी निवासी मुकेश सेन, उसकी पत्नी माया उर्फ पूजा सेन, सुवाणा विनायक सिटी के मनोज सोनी, रायपुर के जाेगरास विनायक सिटी निवासी मैना उर्फ मीना राव और मध्यप्रदेश के मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के लसुड़िया हाल मंडपिया निवासी कृष्णा शर्मा को गिरफ्तार किया था, सीआई नंदलाल रिणवां ने बताया कि गिराेह में शामिल तीन महिलाओं और दाेनाें पुरुषाें काे दाे दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है, इनके माेबाइल फाेन जब्त किए गए हैं,
गंगापुर और रायपुर क्षेत्र के लाेगाें काे भी फंसाया, की अवैध वसूली
सुभाषनगर पुलिस के खुलासे के बाद नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, बताया गया कि गंगापुर और रायपुर क्षेत्र के चार-पांच जनाें काे भी इसी तरह फंसाकर माया सेन ने अपने गिराेह के माध्यम से मिलकर अवैध वसूली की, हालांकि लाेक-लाज के डर से ये लाेग अपना नाम और पहचान छुपा रहे हैं।
ऐसे फंसे ऑनलाइन वसूले एक लाख 10 हजार, फरियादी ने पुलिस काे की शिकायत ताे 90 हजार लाैटाए
हनीट्रैप के शिकार अध्यापक से बेहाेशी की हालत में आराेपियाें ने मारपीट भी की, उसके माेबाइल से दाे बार में एक लाख 10 हजार रुपए ऑनलाइन निकाल लिए, उसे साेशल मीडिया पर बदनाम करने और पुलिस काे बताने पर गाेली मारकर हत्या करने की धमकी देते हुए घर जाने काे कहा, पीड़ित उनसे बचकर थाने पहुंच गया और आपबीती सुनाई, जब ये बात आरोपियों को पता चली तो डर के मारे उन्होंने प्रार्थी से वापस संपर्क किया, उसके घर जाकर राजीनामा करते हुए स्टांप लिखवाया, 90 हजार रुपए फिर से बैंक खाते में डलवाए, ऑनलाइन लेन-देन में वसूली की पुष्टि हाेते ही पुलिस ने गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया,व आरोपियों को धरदबोचा.....