BIG NEWS : इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर नागौर से आएं युवक का अपहरण, लाखों की फिरोती मांगी, अब घटना का पर्दाफाश, सुखेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, घटना के मास्टर माइंड सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर नागौर से आएं युवक का अपहरण

BIG NEWS : इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर नागौर से आएं युवक का अपहरण, लाखों की फिरोती मांगी, अब घटना का पर्दाफाश, सुखेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, घटना के मास्टर माइंड सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

उदयपुर। बीती दिनांक- 28 मई 2024 को प्रार्थी शिवनारायण पिता रामस्वरूप वैष्णव निवासी ढावा पुलिस थाना कुचेरा, जिला नागौर ने रिपोर्ट पेश की कि, मैं अपनी एक ईन्सटाग्राम दोस्त डेजी पठान उर्फ समीरा से मिलने दिनांक- 27 मई 2024 को अपने गांव से अपने दोस्तों के साथ उदयपुर आया था। उदयपुर आने के बाद अपने दोस्तों को होटल में छोडकर मैं डेजी से मिलने गया तो शोभागपुरा के पास डेजी पठान मुझसे मिली तथा मुझे अपने साथ लेकर बडी क्षेत्र में एक विला पर गई। 

जहां पर हमने खाना खाया ही था कि, वहां पर 4-5 व्यक्ति आ गये और मुझे बंधक बना लिया। मेरे साथ मारपीट की तथा मेरे दोस्तो को मेरे ही मोबाईल से कॉल कर 15 लाख रूपये फिरौती मांगी। उक्त लोग मुझे दिनांक 27 मई की रात्रि से 28 मई को दिन में 4 बजे पर मुझे छोड कर भाग गये। उक्त लोगों ने मुझे बंधक बनाकर मेरे साथ मारपीट की, मेरा अपहरण कर ले गये तथा मेरे परिजनों से मुझे जान से मारने व ड्रग्स के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर फिरौती मांगी। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए योगेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने मामले के त्वरित अनुसंधान व घटना में लिप्त अज्ञात बदमाशों का पता लगाने के निर्देश प्रदान किये। निर्देशों की पालना में उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर, कैलाशचन्द्र खटीक वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम जिला उदयपुर के सुपरविजन मे हिमाशुसिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी थाना सुखेर के निर्देशन में थाने की टीम गठित की।

थानाधिकारी के नेतृत्व में थाने की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रार्थी की निशादेही से घटनास्थल विला जहां पर प्रार्थी के साथ मारपीट की गई उक्त स्थान का पता लगाने का प्रयास किया। परन्तु प्रार्थी उदयपुर शहर में नया होने के कारण व अभियुक्तगणों द्वारा प्रार्थी को हाथ पांव बांधकर व आंखे बांधकर गाडी में घुमाया जिस कारण प्रार्थी को जगहों का अन्दाज नहीं लग पाया। इस पर टीम द्वारा जिस स्थान पर प्रार्थी को अभियुक्तगणों द्वारा छोडा गया था। उक्त स्थान की जानकारी कर वहां से आस पास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करना शुरू किया। टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिरों से तथा तकनीकी संसाधानों / आपराधिक आसूचना संकलन करना शुरू किया।

तत्पश्चात पुलिस टीम को क्षेत्र में एक संदिग्ध मारूति स्विफ्ट कार के आवागमन का पता लगा तो जानकारी में आया कि उक्त कार सेल्फ ड्राईव किराये पर देने वाली कम्पनी की थी जिसके मालिक से जानकारी की तो ज्ञात आया कि उक्त कार सजर अली नाम के व्यक्ति द्वारा दिनांक- 17.05.2024 को किराये पर ली थी। सजर अली का पता किया तो सजर अली अपने घर से गायब मिला। आज दिनांक 31.05.2024 को टीम को सूचना मिली कि उक्त सजर अली अन्य 4 व्यक्तियों सहित कविता गांव की तरफ खडा हुआ है तो टीम द्वारा दबिश की जाकर सजर अली सहित सभी पांच लोगों से पूछताछ की तो पहले तो घटना से ईनकार करते रहे परन्तु बाद में मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने अपराध करना स्वीकार किया। 

जिस पर 1. सजर अली पुत्र जाफर अली (24) निवासी 160, उत्तरी खांजीपीर, थाना सूरजपोल, 2. नईम शेख पुत्र निजामुद्दीन शेख (27) निवासी 63, दीवान शाह कॉलोनी, पुलिस थाना सूरजपोल, 3. मोहम्मद सरफराज उर्फ बाबू उर्फ मक्खी पुत्र मोहम्मद सलीम (25) निवासी फारूख आजम कॉलोनी थाना अम्बामाता, 4. सोहेल खान पुत्र मोहम्मद शब्बीर (27) निवासी दीवान शाह कॉलोनी, पुलिस थाना सूरजपोल, 5. आगोश अली उर्फ छोटू पुत्र रफाकत अली (25) निवासी उदयपुर चौराहा, देबारी थाना प्रतापनगर उदयपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्तगणों से घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है। घटना में प्रयुक्त वाहन कार स्विफ्ट को जब्त किया जा चुका है।

टीम-

1. श्री हिमाशुसिंह राजावत पुलिस निरीक्षक,

2. श्री सुनील बिशनोई हैड कानि.

3. श्री जगदीश मेनारिया हैड कानि.

4. श्री धनराज कानि.

5. श्री अचलाराम कानि.

6. श्री ओमप्रकाश कानि.