FOLLOW UP : लोकेश डेथ मिस्ट्री, डॉग स्क्वायट और ड्रोन से रातभर सर्चिंग, आज यहां तैरती मिली युवक की लाश, पुलिस कप्तान अमित कुमार की स्पेशल टीम को मिली सफलता, पर जांच-पड़ताल अब भी बाकी, मामला ढोढर में हुए सिगरेट विवाद का, पढ़े खबर
लोकेश मर्डर मिस्ट्री, डॉग स्क्वायट और ड्रोन से रातभर सर्चिंग
रतलाम। सिगरेट की बात पर हुए विवाद के बाद बीते दिनों से लापता युवक की तलाश पुलिस की स्पेशल टीम ने कर ली है। एसपी अमित कुमार के निर्देशन में गठित एसआईटी टीम द्वारा एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में टीम ने लगातार लापता युवक की तलाश की, डाॅग स्क्वायड और ड्रौन की मदद से भी युवक को तलाशा गया। मंगलवार की देर रात शुरू हुई सर्चिंग के बाद बुधवार दोपहर युवक की लाश परवलिया गांव के पीछे ही मौजूद एक कुएं में तैरती मिली। जिसका पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, और बाद में शव परिजनों को सौंपा। पुलिस अब भी लगातार इस घटना से जुड़े हर पहलू पर बारिकी से जांच कर रही है।
गौरतलब है कि, जिले की ढोढर चौकी क्षेत्र में उज्जैन निवासी सोमिक, रोहित, लोकेश, आनन्द, लखन, गोलु, गड्डु, कार्तिक और सौरभ बीती 1 नवंबर की रात परवलिया बांछडा डेरा पहुंचे थे। यहां किराना दुकान संचालक यश चौहान से सिगरेट खरीदने के दौरान लोकेश तथा सोमिक का दुकान संचालक से विवाद और झूमा झटकी हुई। सोमिक ने दुकान संचालक यश को चाकू दिखाकर डराया और वहां से दोनों निकलकर अपने अन्य साथियों के साथ ठाकुर ढाबा परवलिया में खाना खाने चले गए थे।
जहां कुछ देर बाद लगभग रात 9 बजे दुकान संचालक यश चौहान अपने साथियों के साथ तीन-चार बाइक पर पहुंचे और मारपीट करने लगे। उज्जैन से आए सभी लड़के जान बचाने के लिए फोरलेन पर परवलिया से ढोढर की तरफ भागने लगे। इस दौरान लोकेश कहीं गुम हो गया और शेष सभी साथी लोकेश को 3-4 घंटे तलाशने के बाद उज्जैन वापस चले गए, और घटना की जानकारी लोकेश के भाई को दी। जिसके बाद आज उक्त लापता युवक की लाश कुएं में तैरती मिली।
लापरवाह चौकी प्रभारी निलंबित-
लोकेश के भाई फरियादी रोहित ने पुलिस चौकी पर आकर लापता होने के साथ ही मारपीट की जानकारी भी ढोढर चौकी प्रभारी कन्हैया अवास्या को दी थी, लेकिन चौकी प्रभारी ने सिर्फ गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज किया। जिसकी जानकारी सोमवार को एसपी अमित कुमार को मिली, तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश देते हुए लापरवाही बरतने ने पर तत्काल एक्शन लेते हुए ढोढर चौकी प्रभारी को निलंबित भी कर दिया था।