NEWS: पेयजल व्यवस्था को लेकर बैठकों का दौर जारी, नपाध्यक्ष चौपड़ा ने की उपायों की समीक्षा, अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर

पेयजल व्यवस्था को लेकर बैठकों का दौर जारी

NEWS: पेयजल व्यवस्था को लेकर बैठकों का दौर जारी, नपाध्यक्ष चौपड़ा ने की उपायों की समीक्षा, अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये आवश्यक निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। इस वर्ष अल्प वर्षा से जाजू सागर बांध में काफी कम मात्रा में पानी संग्रहित होने से उत्पन्न संभावित जल संकट से निपटने के लिये नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा द्वारा विधायक व कलेक्टर महोदय से निरंतर चर्चा कर जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ निरंतर बैठके कर पेयजल व्यवस्था हेतु किये जा रहे उपायों की समीक्षा की जा रही है एवं आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं, ताकि शहरवासियों को ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट का सामना न करने पड़े।

मंगलवार 27 फरवरी को नपाध्यक्ष चौपड़ा ने जलकल सभापति छाया जायसवाल के साथ जलकल विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, वाल्वमेन तथा बीटीएल कम्पनी के स्टॉफ की बैठक लेकर पेयजल व्यवस्था हेतु अब तक किये गये उपायो की समीक्षा की तथा निजी जल स्त्रोतों के अधिग्रहण व आवश्यकता पडने पर ट्यूबवेल खनन करवाने संबंधी कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में नपाध्यक्ष चौपड़ा ने शिवाजी सागर जलाशय (ठिकरिया  बांध) से आवश्यकतानुसार पानी प्राप्त करने के अनुबंध के बारे में जलकल विभाग प्रभारी उपयंत्री अम्बालाल मेघवाल से जानकारी प्राप्त की। 

इस पर मेघवाल ने बताया कि, ठिकरिया बांध से 5 एमसीएम पानी प्राप्त किये जाने हेतु अनुबंध कर 5 लाख रूपये की राशि भी जमा करा दी गई है। नपाध्यक्ष चौपड़ा ने सार्वजनिक कुओ को रिचार्ज कराने व निजी जल स्त्रोंतों के अधिग्रहण संबंधी अब तक हुई कार्यवाही के बारे में पूछा तो जलकल अधिकारियों ने बताया कि, कुओ को रिचार्ज करने व कुओ की सफाई संबंधी कार्य प्रारंभ किया जा चुका है तथा निजी जल स्त्रोतों के अधिग्रहण संबंधी फाईल भी तैयार की जा चुकी है। साथ ही नवीन ट्यूबवेल खनन हेतु भी प्रक्रिया जारी है।

नपाध्यक्ष चौपड़ा ने जलकल अधिकारियों व कर्मचारियों को नवीन नल संयोजन पूरी तरह बंद करने व पेयजल व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। चौपड़ा ने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि पेयजल आमजन की मूलभूत आवश्यकता है और हमारा दायित्व है कि शहर के नागरिकों को पेयजल संबंधी कोई परेशानी न हो। इस कार्य में अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो संबंधित को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जावेगा।

बैठक में जलकल सभापति जायसवाल ने पानी का दुरूपयोग रोकने हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि नलों में टोटी लगाने का कार्य निरंतर जारी रखे तथा कहीं भी पाईप लाईन फूटने व लिकेज संबंधी शिकायत हो तो उसका निराकरण प्राथमिकता से किया जावे।

नपाध्यक्ष चौपड़ा ने कहा कि, ग्रीष्म ऋतु में संभावित पेयजल संकल से निपटने के लिये विधायक महोदय व कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में हम पूरी तरह से तैयार है। वर्तमान में जाजू सागर बांध में 8 फीट पानी है, जिसमें से हम 3 फीट पानी का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही वर्षा लेट भी होती है तो हमें ठिकरिया बांध से मात्र 4 एमसीएम पानी की आवश्यकता होगी, किन्तु हमने उससे ज्यादा 5 एसीएम पानी का अनुबंध किया है, ताकि नागरिकों को पेयजल संबंधी कोई परेशानी ना हो।

बैठक में नपा की सहायक यंत्री अभिलाषा चौरसिया, उपयंत्री अम्बालाल मेघवाल, जलकल विभाग के लिपिक सुरेश पंवार, नाथुलाल नागर, कचरूलाल राठौर के साथ ही पम्प ऑपरेटर, वाल्वमेन व पेयजल वितरण वाली कम्पनी के सुपरवाईजर व कर्मचारी उपस्थित रहें।