BIG NEWS: लापता नेहा जोशी के मामले ने पकड़ा तूल, सात दिनों में बेटी की घर वापसी की मांग, फिर नीमच जिला बंद का आव्हान...! किसने किया बड़ा ऐलान, पढ़े इस खबर में
लापता नेहा जोशी के मामले ने पकड़ा तूल, सात दिनों में बेटी की घर वापसी की मांग, फिर नीमच जिला बंद का आव्हान...! किसने किया बड़ा ऐलान, पढ़े इस खबर में
नीमच। मनासा तहसील के ग्राम आंतरीमाता निवासी नेहा जोशी के अपहरण मामले में जहां पिता द्वारा भूख हड़ताल की जा रही है। वहीं दूसरी और इसे लेकर अब श्री राजपूत करणी सेना भी मैदान में आ गई है।
श्री राजपूत करणी सेना नीमच के जिलाध्यक्षक विक्की बना बांगरेड़ ने इसे लेकर बड़ा ऐलान करते हुए आव्हान किया है कि 7 दिनों के भीतर नेहा की घर वापसी हो, नहीं तो सात दिवस के उपरांत नीमच जिला नेहा जोशी की घर वापसी तक बंद रहेगा।
इसके साथ ही मांग की गई कि इस मामले में संबंधित पुलिस अधिकारियों की विफलता की भी जांच होना चाहिए जिसके लिये उच्च स्तरीय जांच समिति गठित होना चाहिए। श्री राजपूत करणी सेना नीमच जिलाध्यक्ष विक्की बना बांगरेड़ ने बताया कि जिस प्रदेश के मुखिया मामा के नाम से जाने जाते हैं।
उन्हीं के नीमच जिले की 23 वर्षीय भांजी विगत 13 माह से लापता है और पुलिस प्रशासन नेहा जोशी को खोजने में विफल रहा है। पीडि़त पिता दर-दर की ठोकरें खाकर भी अपनी बेटी को घर नहीं ला सकें। नीमच की समस्त जनता नेहा के पिता के साथ खड़ी है।