OMG ! अगर आपके बच्चे भी खेल रहे है घर के बाहर, तो हो जाएं सावधान, इस घटना के दहल जाएगा दिल, आखिर किसकी नजर है मासूमों पर, पढ़े खबर

अगर आपके बच्चे भी खेल रहे है घर के बाहर

OMG ! अगर आपके बच्चे भी खेल रहे है घर के बाहर, तो हो जाएं सावधान, इस घटना के दहल जाएगा दिल, आखिर किसकी नजर है मासूमों पर, पढ़े खबर

गुना l मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन इलाके में 6 महीने की बच्ची को किडनैप कर लिया गया l अपहरण की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई l सरस्वती कॉलोनी के रहने वाले 53 साल के बलराम सिंह रघुवंशी ने बताया कि वे अपनी नातिन कुमारी पंकजा को लेकर घर लौट रहे थे l तभी अमर सिंह रघुवंशी के मकान के सामने सड़क पर 4 अज्ञात व्यक्ति खड़े मिले l उनके पास 2 बाइक थी, उनमें से एक शख्स ने कहा, ‘बच्ची को छीन लो’. इसी के साथ उन लोगों ने बलराम सिंह पर हमला कर उनकी नातिन को छीन लिया और बाइक पर बैठकर अस्पताल वाली सड़क की ओर भाग गए, इस घटना से घबराए बलराम सिंह और उनका परिवार फौरन बच्ची को खोजने में जुट गया l

कुछ देर बाद बच्ची के पिता सोनू रघुवंशी के मोबाइल पर एक कॉल आया. इसमें अपहरणकर्ताओं ने बच्ची को सुरक्षित लौटाने के एवज में 14 लाख रुपये की फिरौती की मांग की l इस कॉल के बाद परिवारजन की चिंता और बढ़ गई. इसके बाद अपहरणकर्ताओं की पहचान कल्याण भील, सोनू भील, छोटू और पवन के रूप में की गई है.

खेत में काम करते थे सभी आरोपी- 

बलराम सिंह का कहना है कि ये सभी अपराधी उन्हीं की जमीन पर काम करते थे, जिससे उन्होंने आसानी से पहचान लिया. इस गंभीर मामले को लेकर आरोन थाने में अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया l

4 घंटे बाद मिली बच्ची- 

आरोन में बच्ची के अपहरण मामले में किस तरीके से अपहरणकर्ताओं ने बच्ची के परिजनों को फोन लगाया उसका एक वीडियो भी सामने आया है, हालांकि 4 घंटे में बच्ची परिजनों को मिल गई. अपहरणकर्ताओं ने बच्ची के परिजनों को कॉल कर 14 लाख रुपये की मांग की थी. फिरौती के लिए परिजनों को राघोगढ़ के पास संजय सागर डेम पर आने को कहा गया था.