BIG NEWS: गोमाबाई पुलिया के पास मिला गंदगी का अम्बार, शिकायत पर पहुंचा नगरपालिका का अमला, कचरे में मिले बिलों ने खोला राज, फिर इस दुकानदार से वसूला जुर्माना, पढ़े खबर
गोमाबाई पुलिया के पास मिला गंदगी का अम्बार, शिकायत पर पहुंचा नगरपालिका का अमला, कचरे में मिले बिलों ने खोला राज, फिर इस दुकानदार से वसूला जुर्माना, पढ़े खबर

नीमच। एक ओर जहां शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने को लेकर नगरपालिका अमले के साथ ही कई सामाजिक संगठन लगे हुए है। जो आये दिन शहर भर में किसी ना किसी स्थान को चयनित कर वहां लगे गंदगी को अम्बार को लेकर सफाई अभियान को अमलीजामा पहना रहे है, ताकि अपना शहर भी स्वच्छता में नम्बर एक बने।
वहीं दूसरी और कुछ शहरवासी या यूं कहे कि दुकानदार है कि शहर को गंदगी युक्त बनाने में लगे हुए है। ऐसा ही एक वाक्या हाल में सामने आया। जहां बीते कई दिनों से नगरपालिका सीएमओ सी.पी. राय को शिकायत मिल रही थी कि स्थानीय गोमाबाई रोड स्थित संजीवनी पुलिया के पास जहां नगरपालिका का बोर्ड (मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी और यहां कचरा डालने पर अर्थदण्ड किया जावेगा) भी लगा हुआ है। उसी के पीछे बड़ी मात्रा में कचरा डाला जा रहा है।
इस शिकायत के बाद नगरपालिका सीएमओ एवं स्वच्छता अधिकारी श्याम टांकवाल अपने अमले के साथ वहां पहुंचे। जहां बड़ी मात्रा में कचरा पड़ा मिला। जिसे अपनी टीम द्वारा साफ कराया गया।
कचरे में मिले बिलों ने खोला राज, दुकानदार से वसूला जुर्माना-
जानकारी के मुताबिक जब नगरपालिका द्वारा उक्त कचरे की सफाई के दौरान उसमें गुरूद्वारे के समीप स्थित मधुबन दाल बाटी सेंटर के बिल पड़े मिले। जिसके बाद नगरपालिका कर्मचारी उक्त दुकान पर पहुंचा। जहां पूछताछ में वहां के कर्मचारियों द्वारा अपने द्वारा कचरा डालने की बात कबूल की गई। तत्पश्चात नगरपालिका अधिकारियों ने उक्त दुकानदार के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल किया। साथ ही आगे से कचरा नहीं फैकने की हिदायत भी दी गई।