APRADH: लक्जरी कार में सवारी, और साथ में अवैध हथियार, सूचना के बाद बावड़ा फंटे पर मनासा पुलिस की नाकाबंदी, 2 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

लक्जरी कार में सवारी, और साथ में अवैध हथियार, सूचना के बाद बावड़ा फंटे पर मनासा पुलिस की नाकाबंदी, 2 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

APRADH: लक्जरी कार में सवारी, और साथ में अवैध हथियार, सूचना के बाद बावड़ा फंटे पर मनासा पुलिस की नाकाबंदी, 2 आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैध हथियारों की धर पकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश एवं एसडीओपी मनासा संजीव मूले के मार्गदर्शन तथा मनासा थाना प्रभारी के.एल. दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार जे साथ 2 कार सवारों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर बावडा फंटा मनासा पर नाकाबंदी करते हुए एक ईनोवा किस्टा कार क्रमांक जीजे 27 सीएम 7881 को रोका।

जहां तलाशी के दौरान कार से एक अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन एवं 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वहीं कार में सवार किशनलाल पिता बाबुराम जाट उम्र 28 साल एवं स्वरूपाराम पिता रिणसाराम जाट उम्र 25 साल दोनो निवासी ग्राम रामदेरिया काश्मीर थाना शिव जिला बाडमेर को गिफ्तार किया। जहां इनके खिलाफ भादवि की धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।

उक्त कार्यवाही प्रआ. विजय गुनेरा, आर. श्यामसिंह, धर्मेन्द्रसिंह, नवीनसिंह, देवेन्द्र गुर्जर, राजेश दांगी, मआर. पूजा कुंवर एवं सैनिक घनश्याम राठौर द्वारा की गई।