NEWS : खचाखच भरे यात्री, और तेज रफ्तार से दौड़ती बस, अचानक निकल गए दो पहिए, 20 फिट तक जान रही हलक में, कैसे हुआ हादसा, पढ़े ये खबर
खचाखच भरे यात्री,
प्रतापगढ़ से अहमदाबाद की और जा रही राजस्थान रोडवेज बस के पीछे के दोनों पहिए धरियावद के समीप निकल गए, गनीमत रही कि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ, बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे, प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्रतापगढ़ रोडवेज डिपो की सुपरफास्ट बस प्रतापगढ़ से अहमदाबाद जा रही थी, धरियावद के समीप खूंता गांव के समीप चलती बस के पीछे के दोनों पहिए निकल गए, बस घसीटती हुई लगभग 20 फीट तक चली गई, हालांकि चालक की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया,
हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में हो हल्ला मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए, बाद में यात्रियों को निजी वाहनों से रवाना किया, बस में सवार यात्रियों का कहना था कि रोडवेज की इन घटिया बसों के कारण कई बार बड़े बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रतापगढ़ डिपो की इन ख़राब बसों को हटाया नहीं जा रहा है,
डिपो के चीफ मैनेजर विष्णु शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों को इस विषय में जानकारी दी गई है, नई बसें भी प्राप्त हो रही हैं, लंबी दूरी की पुरानी बसों के स्थान पर नई बसें लगाई जाएंगी, बस के पहिए किस कारण से अलग हुए यह जानकारी जुटाई जा रही है, फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं, और उन्हें उनके स्थान तक पहुंचाने के इंतजाम कर दिए हैं,