NEWS : आमजन व झुग्गी झोपड़ी में निवासरत लोगों को दिए उपहार, तो खुशी से खिल उठे चेहरे, दीपावली पर गरीबों की मददगार बनी पुलिस, पढ़े खबर

आमजन व झुग्गी झोपड़ी में निवासरत लोगों को दिए उपहार

NEWS : आमजन व झुग्गी झोपड़ी में निवासरत लोगों को दिए उपहार, तो खुशी से खिल उठे चेहरे, दीपावली पर गरीबों की मददगार बनी पुलिस, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। इस दीपावली जनता के बीच पुलिस का एक मानवीय व दयालु चेहरा नजर आया। निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने दीपावली की खुशियां जरूरतमंद परिवार व बच्चों के साथ मनाई। बच्चों को मिठाई वितरित कर उनकी खुशियां दोगुनी कर दीं। पुलिसकर्मियों के साथ दीपावली मनाकर आमजन व बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि, डीएसपी निम्बाहेडा बद्रीप्रसाद राव व एसएचओ रामसुमेर पु.नि. के निर्देशानुसार कोतवाली थाने के एएसआई सूरज कुमार, कानिस्टेबल विरेन्द्र, जगदीश विश्नोई, शिशपाल व ज्ञानप्रकाश ने निम्बाहेडा में फुटपाथ, रेलवे स्टेशन, रेन बेसरा, एवं झुग्गी झोपड़ी, तथा कच्ची बस्ती में निवासरत आमजन तक पहुंच उनको मिठाई वितरित कर उनके साथ दिपावली की खुशीयां मनाई व उनको दिवाली की शुभकामनाऐ देकर उनका मनोबल बढ़ाया। 

पुलिसकर्मियों ने गरीब परिवारों व बच्चों के बीच जाकर खुशी के इस पावन पर्व पर मिठाइयां बांटी, जिन्हें पाकर लोगों व बच्चों के चेहरे खिल उठे। निम्बाहेडा पुलिस ने आमजन के साथ दिवाली की खुशीयां मनाकर आमजन मे विश्वास उत्पन्न कर खुशनुमा माहोल में दीपावली मनाई, जिससे पुलिस का मानवीय और दयालु चेहरा सामने आया।