NEWS: नगरी निकाय चुनाव, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंयक अग्रवाल जारी किए आदेश, पेट्रोल, डीजल का रिजर्व स्‍टॉक रखने के निर्देश, पढ़े खबर 

नगरी निकाय चुनाव, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंयक अग्रवाल जारी किए आदेश, पेट्रोल, डीजल का रिजर्व स्‍टॉक रखने के निर्देश, पढ़े खबर 

NEWS: नगरी निकाय चुनाव, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंयक अग्रवाल जारी किए आदेश, पेट्रोल, डीजल का रिजर्व स्‍टॉक रखने के निर्देश, पढ़े खबर 

नीमच। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंयक अग्रवाल द्वारा जिले में म.प्र.मोटर स्पिरिट एवं  हाईस्‍पीड डीजल, (अनुज्ञापन तथा निंयत्रण) आदेश के तहत नगरी निकाय निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी डीजल एवं पेट्रोल विक्रताओं के प्रत्येक पम्‍पों पर डीजल 3000 लीटर तथा पेट्रोल 1500 (Out Of Pump) का रिर्जव स्‍टॉक प्रत्येक समय रखने के निर्देश दिए गए है।

रिजर्व स्‍टॉक का विक्रय सबंधित एसडीएम, तहसीलदार, अतिरिक्‍त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के निर्देशानुसार ही किया जावे। यह आदेश तत्‍काल प्रभाव से 18 जुलाई 2022 तक रहेगा।