BIG NEWS : गुर्जर गौरव कल्याण परिषद का इंदौर में भव्य आयोजन, समाज के छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, तो मीडिया की भूमिका पर की गोष्ठी भी, ये ख्यातनाम हस्तियां हुई शामिल, कार्यक्रम में लगे चार चांद, पढ़े ये खबर
गुर्जर गौरव कल्याण परिषद का इंदौर में भव्य आयोजन
इंदौर / गुर्जर गौरव कल्याण परिषद इंदौर द्वारा GSITS कॉलेज सभागृह में गुर्जर समाज का एक गरिमामय सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश के प्रतिभावन बच्चो का सम्मानित करने के साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक दर्जन बच्चो को एक लाख बत्तीस हजार की राशि भी छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की गई,वही इस कार्यक्रम के पहले समाज में मिडिया की भूमिका पर भी एक परिचर्चा संगोष्टी के माध्यम से रखी गई थी,जिसमे मप्र के वे मीडिया साथी सम्मिलित हुए जो की गुर्जर समाज के होकर विभिन्न संस्थानों में लम्बे समय से पत्रकारिता कर रहे है,
गौरतलब है की गुर्जर गौरव कल्याण परिषद इंदौर की टीम पिछले कई वर्षो से समाज के बच्चो को शिक्षा के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की सम्भावनाओ को लेकर सेमिनार का आयोजन इंदौर ही नहीं बल्कि प्रदेश के विभन्न क्षेत्रों में करते हुए उन्हें कॅरियर के प्रति जागरूक करते हुए मार्गदर्शन देने का काम भी बखूबी निभा रहे है,इसके साथ ही प्रतिभावान बच्चो को सम्मानित करना और अच्छे नम्बरो के पास हुए आर्थिक रूप से कमजोर समाज के छात्र छात्राओं को चिन्हित करते हुए छात्रवृति भी देने का काम करने में लगे हुए है,
इसी कड़ी में गुर्जर गौरव कल्याण परिषद इंदौर द्वारा इस वर्ष गुर्जर समाज से जुड़े मीडियाकर्मियों को भी एक जाजम पर लाते हुए समाजजनो से उनका परिचय करवाने के साथ ही एक गोष्ठी का भी आयोजन रखा गया,जिसमे एक परिचर्चा समाज परिवर्तन में मीडिया की भूमिका को लेकर भी की गई,इस दौरान कई विचार सुझाव और मार्गदर्शन अतिथियों द्वारा दिए गए,कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभाशाली छात्रों व अभिभावकों में कार्यक्रम के प्रति काफी उत्साह देखा गया,बड़ी संख्या में समाजजनो ने अपनी उपस्थिति भी यहां दर्ज करवाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया,
कार्यक्रम के अतिथिगण ......।
गुर्जर गौरव कल्याण परिषद इंदौर द्वारा आयोजित दोनों की कार्यक्रम के अतिथि व मार्गदर्शक के रूप में समाज की ही देश प्रदेश की कई ख्यातनाम हस्तियां शामिल हुई जिसमे श्रीमति सुनिता बैसला, महानिदेशक, आयकर विभाग भारत सरकार, जितेन्द्र सिह पुलिस अधीक्षक सायबर सेल इंदौर,गोविंद सिंह गुर्जर टाइम्स नाउ MP/CG ब्यूरोचीफ, गुरुदयाल सिंह डिप्टी जनरल मैनेजर नईदुनिया इंदौर,डॉ केशव सिंह गुर्जर प्रोफेसर & DCDC, जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर, नितिन कुमार टाले संयुक्त कलेक्टर,आदित्य पटेल, विनर्स इंस्टीटूयट इंदौर,सुदर्शन गुर्जर (india top educator unacademy),श्याम गुर्जर जिलाध्यक्ष नीमच जिला प्रेस क्लब के साथ ही KS कपासिया,राजू पटेल खंडवा मौजूद रहे,मंच संचालन देश के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर अमर चौधरी एवं संजय रियाना द्वारा किया गया।
इंदौर की ये टीम ..........।
गुर्जर गौरव कल्याण परिषद, इंदौर की वो टीम जो पिछले कई दिनों से मेहनत में जुटी हुई थी जिसमे अशोक गुर्जर,आरसी गुर्जर, बाबुलाल सिंगल, शैलेन्द्र कंवर, गोकुल खोदरे, अमित गुर्जर, किशोर गुर्जर सहित सुरेंद्र गुर्जर, राजेश पटेल ने अपनी अहम् भूमिका आयोजन को गरिमामय पूर्ण तरीके से सफल बनाने में निभाई,