OMG ! नेशनल हाईवे पर यमराज का ब्लैक स्पॉट, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, भीषण हादसे में दो की दर्दनाक मौत, तो एक की हालत गंभीर, कहां हुई घटना, पढ़े खबर

नेशनल हाईवे पर यमराज का ब्लैक स्पॉट

OMG ! नेशनल हाईवे पर यमराज का ब्लैक स्पॉट, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, भीषण हादसे में दो की दर्दनाक मौत, तो एक की हालत गंभीर, कहां हुई घटना, पढ़े खबर

डेस्क। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 43 कटनी-बड़वारा मार्ग पर मझगवां के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार शाम एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया।

जानकारी के अनुसार, 57 वर्षीय सुनीता पति शंकर सिंह, 27 वर्षीय रूपम पिता राजेश शर्मा और 61 वर्षीय ममता पति राजेश शर्मा तीनों निवासी नौरोजाबाद रविवार शाम बांदकपुर दर्शन के लिए जा रहे थे। जब वो कार से बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझगवां गांव के समीप पहुंचे, तभी ब्लैक स्पॉट पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद राहगीरों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान सुनीता सिंह और रूपम शर्मा की मौत हो गई, जबकि ममता शर्मा गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने सोमवार को दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। साथ ही प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया।