NEWS:धनेरियाकलां ग्राम सरपंच पद पर जीत, पहले गांव में भव्य स्वागत, आज निर्मल राठौर पहुंच रहे है इन कॉलोनियों में, रहवासियों से मुलाकात का दौर जारी, आशीर्वाद लेकर आभार व्यक्त, तो बदले में मिल रहा ये... पढ़े खबर
धनेरियाकलां ग्राम सरपंच पद पर जीत, पहले गांव में भव्य स्वागत, आज निर्मल राठौर पहुंच रहे है इन कॉलोनियों में, रहवासियों से मुलाकात का दौर जारी, आशीर्वाद लेकर आभार व्यक्त, तो बदले में मिल रहा ये... पढ़े खबर

नीमच। चुनावीरण में वियजी पाने के बाद सरपंच निर्मल राठौर पंचायत का ग्रामीणों ने जमकर स्वागत किया, और उन्हें पुष्पाहार पहनाएं, जिसके बाद बुधवार की शाम सरपंच राठौर पंचायत क्षेत्र की कॉलोनियों में पहुंच रहें है। जहां वह रहवासियों से मुलाकात करते हुए उनका आभार व्यक्त कर रहे है। बदले में रहवासी भी उनका पुष्पाहार पहनाकर उनका स्वागत किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार चुनावी दंगल में धनेरियाकलां ग्राम पंचायत के सरपंच पद की जीत हासिल करने वाले निर्मल राठौर ने पंचायत क्षेत्र में मौजूद कॉलोनियों के दौरे के लिए रवाना हुए। बुधवार की शाम करीब 5 बजे सरपंच राठौर गोपी कॉलोनी, गायत्री नगर, गुमास्ता कॉलोनी, 5.30 बजे द्ववारिकापुरी, शक्तिनगर, 6 बजे अमर कॉलोनी, 6.30 बजे रामअवतार कॉलोनी, 7 बजे जायसवाल कॉलोनी, 7.30 बजे रिटायर्ड कॉलोनी से मुख्य बाजार होते हुए करीब 8 बजे गोकुलधाम कॉलोनियों में पहुंचेंगे।
इस दौरान सरपंच निर्मल राठौर ने कॉलोनी वासियों से बारी-बारी से मुलाकात करते हुए उनका आशीर्वाद लेते रहे है, और साथ ही आभार भी व्यक्त कर रहे है। इस दौरान रहवासी भी राठौर का अभिवादन कर रहे है, और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया जा रहा है। साथ ही पुष्पाहार पहनाकर उन्हें बधाइयां दे रहें है।