NEWS : पिपलियामंडी नगर परिषद की पहचान पारदर्शिता.. अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा देवरिया, पढ़े खबर
पिपलियामंडी नगर परिषद की पहचान पारदर्शिता

पिपलियामंडी। नगर परिषद पूरी पारदर्शिता से कार्य कर रही है और यही इसकी पहचान है। नगरवासियों की हर बुनियादी समस्या का निराकरण करना इस परिषद का दायित्व है। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया ने अनोपचारिक चर्चा में बताया कि ऐसी शिकायत प्राप्त हुई थी कि निकाय के अधिकृत कर्मचारी द्वारा भवन निर्माण की अनुमति देने के मामले में सम्बंधित व्यक्ति से अतिरिक्त राशि की मांग की जाती है और नहीं देने पर उसे अनावश्यक चक्कर लगवाए जाते हैं। जबकि भवन निर्माण अनुज्ञा के लिए पूर्व से ही शुल्क निर्धारित है।
उन्होंने नागरिकों को सचेत करते हुए कहा कि किसी भी कार्य हेतु निकाय द्वारा तय राशि के अलावा अतिरिक्त राशि किसी को नहीं देवें। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती देवरिया ने बताया कि कार्यालयीन समय में नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत कर सम्बंधित व्यक्ति निर्माण सम्बन्धी अनुमति प्राप्त कर सकता है।
साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि वह परिषद में आवेदन देने के पश्चात जमा किए गए शुल्क की रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करें। उन्होंने लोगों से कहा है कि बिना रसीद के भुगतान नहीं करें और कोई भी कर्मचारी रसीद देने में आनाकानी करता है तो निकाय के जिम्मेदारों को सूचित करें। उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।