NEWS: पुस्तक विमोचन कार्यक्रम, विधायक ने कुछ इस तरह दिया स्वच्छता का संदेश, क्या रख लिया अपनी जेब में, देखने वालों ने भी बोले- WOW...! पढ़े खबर
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम, विधायक ने कुछ इस तरह दिया स्वच्छता का संदेश, क्या रख लिया अपनी जेब में, देखने वालों ने भी बोले- WOW...! पढ़े खबर

नीमच। नीमच के क्षेत्रीय विधायक हमेशा स्वच्छता के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिए अपने संदेशों के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य करते रहे हैं। उन्होंने इसे सिर्फ संदेश तक सीमित ना रखते हुए अपने दैनिक जीवन में भी उतारा है। उसी का जीवंत उदाहरण देखने को भी मिला है।
दरअसल, जब वे श्रीनाथ गार्डन में लेखक व कवि अजित सिंह चौहान द्वारा लिखित "मुक्त हुई परिभाषाएं" नामक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे, तो पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में परिहार ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता का परिचय देते हुए विमोचन के समय निकाले कव्हर कागज को अपने जेब मे रख लिया। जिससे स्टेज पर गंदगी न हो सके।
इस कार्य के माध्यम से विधायक परिहार द्वारा दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाने का संदेश दिया। जिस प्रकार हमारा घर हम सब मिलकर साफ सुथरा रखते है, उसी प्रकार हमारे शहर नीमच को भी साफ रखें व नपाकर्मियो का सहयोग नियत स्थान पर कचरा डालकर करें, जिससे हमारा शहर भी स्वच्छता की दौड़ में इस बार नम्बर वन आ सकें। परिहार द्वारा किये कार्य की उपस्थित जनो द्वारा भूरी-भूरी प्रशंशा की।