NEWS : गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, एनएफए का फायनल में प्रवेश, शुक्रवार को इनके बीच होगा कड़ा मुकाबला, तो ये होंगे मुख्य अतिथि, पढ़े खबर

गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा

NEWS : गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, एनएफए का फायनल में प्रवेश, शुक्रवार को इनके बीच होगा कड़ा मुकाबला, तो ये होंगे मुख्य अतिथि, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में 12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 23 जनवरी को स्‍पर्धा का प्रथम सेमी फायनल मैच एनएफए व फ्रेंड्स यूनियन के बीच खेला गया। कशमकश भरे इस मैच में एनएफए ने 1-0 से विजयश्री हांसिल कर फायनल में प्रवेश किया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि, मैच में अतिथि के रूप में समाजसेवी गोविन्द पोरवाल, हरिवल्ल्भ मुच्छाल, ओमप्रकाश अग्रवाल (जलसेवा), जम्मु्कुमार जैन, शिव माहेश्वरी, राजकुमार अहीर, विजय बाफना, विवेक खंडेलवाल, भीमसिंह सैनी ने उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया। अपने उद्बोधन में उपस्थित अतिथिगणों ने कहा कि, फुटबाल के क्षेत्र में नीमच का नाम देशभर में मशहूर है। नगर पालिका द्वारा प्रतिवर्ष फुटबाल स्‍पर्धा आयोजित कर नये खिलाडि़यों को आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है। 

नवोदित खिलाड़ी भी अपने उत्‍कृष्‍ट खेल का प्रदर्शन कर पूर्व के खिलाडि़यों की तरह देशभर में नीमच का नाम ऊंचाइयों पर ले जाएं। मैच के दौरान खिलाडि़यों का उत्‍साहवर्धन करने के लिए अतिथि के रूप में उपस्थित जम्‍बूकुमार जैन ने विजेता टीम को 2000 व उपविजेता टीम को 1000 तथा गोविन्‍द पोरवाल व हरिवल्‍लभ मुच्‍छाल ने विजेता टीम को 2100 रू. तथा श्री शिव माहेश्‍वरी ने प्रथम गोल मारने वाले को 1100 रू. ईनाम के रूप  में प्रदान किए।  

कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा व पप्पू मंगल ने किया। आभार पार्षद रामचन्द्र धनगर ने व्यक्त किया। मैच के दौरान नपा पार्षद प्रतिनिधि शराफत हुसैन, इकबाल हुसैन, वरिष्ठ फुटबाल खिला‍ड़ी डॉ. आसिफ खान, राजेंद्र चतुर्वेदी, भागीरथ अहीर, प्रेम कलोशिया, सलीम बाबा, शंकर रामनानी, राजू वोरा सहित वरिष्ठ फुटबाल खिलाडी एवं बड़ी संख्या में फुटबाल प्रेमी उपस्थित हुए। मैच में निर्णायक के रूप में अ. हमीद, जितेन्‍द्र सुराह, राजेश निर्वाण, मोहम्‍मद रफीक हाशमी ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

ग्‍वालटोली व ए यूनियन के बीच अंतिम सेमी फाइनल शुक्रवार को- 

12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 24 जनवरी को स्पर्धा का अंतिम सेमी फायनल मैच दोपहर 3 बजे ग्‍वालटोली व ए यूनियन के बीच खेला जाएगा। 25 जनवरी को मैच का अवकाश रहेगा एवं फायनल मैच 26 जनवरी को दोप. 3 बजे से खेला जाएगा। 

मैच में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, पूर्व नपाध्‍यक्ष राकेश पप्‍पू जैन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र भटनागर, पूर्व भाजपा जिलाध्‍यक्ष हेमंत हरित, पूर्व भाजपा जिलाध्‍यक्ष पवन पाटीदार, कांग्रेस जिला अध्‍यक्ष अनिल चौरसिया, सांसद प्रतिनिधि आदित्‍य मालू, वरिष्‍ठ भाजपा नेता राकेश भारद्वाज, सुनील कटारिया, अनुराग बंसल, विहिप जिलाध्‍यक्ष शैलेन्‍द्र गर्ग, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्‍यक्ष मीना जायसवाल, भाजपा अनु. जाति जिलाध्‍यक्ष रवि यादव, नमो ग्रुप प्रदेश अध्‍यक्ष रोशन वर्मा, वरिष्‍ठ भाजपा नेत्री हेमलता धाकड़, पूर्व मंडल अध्‍यक्ष योगेश जैन उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करेंगे। नगर पालिका नीमच व डीएफए ने सभी खेलप्रेमी जनता से उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।